दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Dry Leaf Typography Art Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
आपने तो सोशल मीडिया जैसे : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो में कई तरह के 3D एआई कार्टून इमेज तो देखा होगा और आपको भी ऐसा इमेज बनाने का मन होगा। ये सभी 3D इमेजेस बिंग एआई इमेज क्रिएटर के द्वारा बनाई गई है जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है।
अगर आप भी ऐसा इमेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मैं आपको 3D AI Dry Leaf Typography Art Images कैसे बनाते हैं इसके बारे पूरे विस्तार से बताऊंगा।

3D AI Dry Leaf Typography Art Images कैसे बनाएं?
दोस्तों, 3D AI Dry Leaf Typography Art Images बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए हम Bing AI Image Creator tool का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसको इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं पहला इसका मोबाइल ऐप से और दूसरा Bing AI Image Creator के ऑफिशियल वेबसाइट से, तो चलिए हम आपको दोनों तरीकों से बताएंगे।
Bing AI Image Creator एक असली और प्राकृतिक 3D फोटो बनाने के लिए एक एडवांस एआई टूल है। इसमें आपको एक ऐसी सुविधा है जो Bing AI Image Creator को अन्य एआई प्लेटफार्मों से अलग करती है। इसको उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जिससे कम से कम तकनीकी ज्ञान वाले लोग भी बेहतरीन 3D फोटो बना सकते हैं।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]
मोबाइल ऐप से बनाएं 3D AI Dry Leaf Typography Art Images
दोस्तों, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

- Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है और लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, वहीं होम पेज में सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।
- यदि आपको सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप होम पेज के नीचे दाएं तरफ Apps का ऑप्शन है, वहां आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Image Creator का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इस Prompt को “a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Rain theme background on a very beautiful blue sunset, there are carved batik motifs on the Cordate Leaves, HDR Ultra Realistic hyper.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
वेबसाइट की मदद से बनाएं 3D AI Dry Leaf Typography Art Images
दोस्तों, यदि आप ऐप से इमेज नहीं बनाना चाहते है तो आप इसके वेबसाइट से भी बना सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
- उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Bing AI Image Creator” सर्च कर लेना है।
- उसके बाद सर्च लिस्ट में सबसे उपर वाले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे, यदि आप यहां पहली बार आ रहे है तो आप सबसे पहले ईमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
- उसके बाद आप इस Prompt को “a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Rain theme background on a very beautiful blue sunset, there are carved batik motifs on the Cordate Leaves, HDR Ultra Realistic hyper.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]
3D AI Dry Leaf Typography Art Images Prompts
दोस्तों, नीचे कुछ और भी 3D AI Dry Leaf Typography Art Images Prompts दिए गए हैं, जिससे आप और भी कई तरह के इमेज बना सकते है।
- a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Sunset background on a very beautiful blue ocean edge, there are carved batik motifs on the leaves, HDR Ultra Realistic hyper.
- a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Snow background on a very beautiful blue ocean edge, there are carved batik motifs on the Linear Leaves, HDR Ultra Realistic hyper.
- a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Rain theme background on a very beautiful blue sunset, there are carved batik motifs on the Cordate Leaves, HDR Ultra Realistic hyper.
- a dry leaf Typography perforated batik carving forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, snow theme background on a gorgeous white snowball, there are carved batik motifs on the Cordate Leaves, HDR Ultra Realistic hyper.
- a dry leaf Typography perforated batik carving create realistic girl images with forms the name “Your Name” spell correctly without wrong, held by a hand, Sunset background on a very beautiful blue ocean edge, there are carved batik motifs on the leaves, HDR Ultra Realistic hyper realistic, 16K.
Conclusion
दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Dry Leaf Typography Art Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया हैं। उम्मीद करता हूं कि आप भी 3D AI Dry Leaf Typography Art Images बनाना सीख गए होंगे। यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।