दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
आपने तो सोशल मीडिया जैसे : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो में कई तरह के 3D एआई सोशल मीडिया आर्टिस्टिक कार्टून इमेज तो देखा होगा और आपको भी ऐसा इमेज बनाने का मन होगा। ये सभी 3D इमेजेस बिंग एआई इमेज क्रिएटर के द्वारा बनाई गई है जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है।
अगर आप भी ऐसा इमेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मैं आपको 3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाते हैं इसके बारे पूरे विस्तार से बताऊंगा।

3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाएं?
दोस्तों, 3D AI Social Media Artistic Images बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए हम Bing AI Image Creator tool का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसको इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं पहला इसका मोबाइल ऐप से और दूसरा Bing AI Image Creator के ऑफिशियल वेबसाइट से, तो चलिए हम आपको दोनों तरीकों से बताएंगे।
Bing AI Image Creator एक असली और प्राकृतिक 3D फोटो बनाने के लिए एक एडवांस एआई टूल है। इसमें आपको एक ऐसी सुविधा है जो Bing AI Image Creator को अन्य एआई प्लेटफार्मों से अलग करती है। इसको उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जिससे कम से कम तकनीकी ज्ञान वाले लोग भी बेहतरीन 3D फोटो बना सकते हैं।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Couple Chair Wings Name Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]
मोबाइल ऐप से बनाएं 3D AI Social Media Artistic Images
दोस्तों, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

- Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है और लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, वहीं होम पेज में सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।
- यदि आपको सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप होम पेज के नीचे दाएं तरफ Apps का ऑप्शन है, वहां आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Image Creator का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इस Prompt को “Create a 3D image of 20 year old Indian cute boy teenager wearing a magenta hoodie jeans that says “Your Name”. White smoke artistically social media logo of Facebook, Snapchat, Instagram, WhatsApp, YouTube, Twitter, Telegram, Linkedin etc.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
वेबसाइट की मदद से बनाएं 3D AI Social Media Artistic Images
दोस्तों, यदि आप ऐप से इमेज नहीं बनाना चाहते है तो आप इसके वेबसाइट से भी बना सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
- उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Bing AI Image Creator” सर्च कर लेना है।
- उसके बाद सर्च लिस्ट में सबसे उपर वाले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे, यदि आप यहां पहली बार आ रहे है तो आप सबसे पहले ईमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
- उसके बाद आप इस Prompt को “Create a 3D image of 20 year old Indian cute boy teenager wearing a magenta hoodie jeans that says “Your Name”. White smoke artistically social media logo of Facebook, Snapchat, Instagram, WhatsApp, YouTube, Twitter, Telegram, Linkedin etc.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : Remaker AI Face Swap Free : किसी भी इमेज में अपना चेहरा कैसे लगाएं। ]
3D AI Social Media Artistic Images Prompts
दोस्तों, नीचे कुछ और भी 3D AI Social Media Artistic Images Prompts दिए गए हैं, जिससे आप और भी कई तरह के इमेज बना सकते है।
- Create a 3D image of 20 year old Indian cute boy teenager wearing a magenta hoodie jeans that says “Your Name”. White smoke artistically social media logo of Facebook, Snapchat, Instagram, WhatsApp, YouTube, Twitter, Telegram, Linkedin etc.
- Create a 3D image of 20 year old Indian cute girl teenager wearing a pink top jeans that says “Your Name” white smoke artistically social media logo of Facebook, Snapchat, Instagram, WhatsApp, YouTube, Twitter, Linkedin etc.
- Create a 3D image of a 23 year old Indian couple sitting on a smartphone wearing modern casual dress with sunglasses. The background features splashes of colorful water along with social media logos of Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter, etc. The boy’s T-shirt has written “Your Name” and the Girl’s T-shirt has written “Your Name” in big bold letters.
- Create a 3D image of 25 year old Indian cute boy a teenager wearing sunglasses, Yellow Hoodie jeans that says “Your Name” Blue and sunlight smoke on boy background with soft light artistically social media logo of Facebook, Snapchat, Instagram, Whatsapp, YouTube, Twitter, etc.
- The resolution looks real; a pair of Indian lovers, wearing couple clothes, man’s clothes that say “Your Name”. Woman’s clothes that say “Your Name”, wearing a black couple’s watch, sitting on a cellphone and looking intimate, with happy faces, broken glass and various social media icons like Facebook, Instagram, Whatsapp, etc. and colorful splashes of water that spread across the cellphone background, creating beautiful, realistic 3D high resolution HD works.
- Create a 3D illustration of a realistic teenage boy character walking out from social media with a splash colours water effect. The character must wear casual modern clothing such as jeans, a white hoodie, sneakers and sunglasses. “Your Name” is written on his T-shirt. The background is a social media profile with a user name “Your Name” and profile picture of him and a beautiful sky profile cover.
- Creat beautiful young man wearing a red tank top. ripped white cropped jeans, and white sneakers. His clothes have the words “Your Name” on them. He is in a rainbow-colored cloud as He jumps out of the futuristic phone screen. The phone’s glass screen shatters behind his and is peppered with social media Instagram icons. The image is seen from the side with the background of ebook from social networks. Full color, red glow, photo realistic, super detailed.
Conclusion
दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया हैं। उम्मीद करता हूं कि आप भी 3D AI Social Media Artistic Images बनाना सीख गए होंगे। यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।