3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।

आपने तो सोशल मीडिया जैसे : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो में कई तरह के 3D एआई सोशल मीडिया प्रोफाइल ग्लास आईडी कार्ड कार्टून इमेज तो देखा होगा और आपको भी ऐसा इमेज बनाने का मन होगा। ये सभी 3D इमेजेस बिंग एआई इमेज क्रिएटर के द्वारा बनाई गई है जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है।

अगर आप भी ऐसा इमेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मैं आपको 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाते हैं इसके बारे पूरे विस्तार से बताऊंगा।

3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images
3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images

3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाएं?

दोस्तों, 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images बनाना  बहुत ही आसान है। इसके लिए हम Bing AI Image Creator tool का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसको इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं पहला इसका मोबाइल ऐप से और दूसरा Bing AI Image Creator के ऑफिशियल वेबसाइट से, तो चलिए हम आपको दोनों तरीकों से बताएंगे।

Bing AI Image Creator एक असली और प्राकृतिक 3D फोटो बनाने के लिए एक एडवांस एआई टूल है। इसमें आपको एक ऐसी सुविधा है जो Bing AI Image Creator को अन्य एआई प्लेटफार्मों से अलग करती है।  इसको उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जिससे कम से कम तकनीकी ज्ञान वाले लोग भी बेहतरीन 3D फोटो बना सकते हैं।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Social Media Artistic Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]

मोबाइल ऐप से बनाएं 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images

दोस्तों, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

Bing AI Image Creator WhatsApp 3D Images Free
3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images
  • Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है और लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, वहीं होम पेज में सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।
  • यदि आपको सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप होम पेज के नीचे दाएं तरफ Apps का ऑप्शन है, वहां आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Image Creator का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप इस Prompt को “Instagram profile on glass ।D card in a boy hand one black colorful room displaying Instagram Logo and profile realistic profile photo Under the logo and a profile name “Your Name” under the photo. the Instagram card is glowing in magenta, pink color on the edge.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
  • “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
  • उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

वेबसाइट की मदद से बनाएं 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images

दोस्तों, यदि आप ऐप से इमेज नहीं बनाना चाहते है तो आप इसके वेबसाइट से भी बना सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bing AI Image Creator WhatsApp 3D Images Free
3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
  • उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Bing AI Image Creator” सर्च कर लेना है।
  • उसके बाद सर्च लिस्ट में सबसे उपर वाले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे, यदि आप यहां पहली बार आ रहे है तो आप सबसे पहले ईमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
  • उसके बाद आप इस Prompt को “Instagram profile on glass ।D card in a boy hand one black colorful room displaying Instagram Logo and profile realistic profile photo Under the logo and a profile name “Your Name” under the photo. the Instagram card is glowing in magenta, pink color on the edge.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
  • “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
  • उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Logo Name Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]

3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images Prompts

दोस्तों, नीचे कुछ और भी 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images Prompts दिए गए हैं, जिससे आप और भी कई तरह के इमेज बना सकते है।

  1. Create a WhatsApp profile on glass id card on a black desk displaying WhatsApp logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Your Name” is written in bold fonts under the profile photo, the WhatsApp card is glowing in green color on the edge.
  1. Instagram profile on glass ।D card in a boy hand one black colorful room displaying Instagram Logo and profile realistic profile photo Under the logo and a profile name “Your Name” under the photo. the Instagram card is glowing in magenta, pink color on the edge.
  1. Create a snapchat profile on glassed card on a black desk displaying a logo and teenage boy in circle and “Your Name” is written in bold fonts under the profile photo, the snapchat card is glowing in yellow color on the edge.
  1. Create a Twitter profile on glass id card on a black desk displaying Twitter logo and realistic profile photo of a young boy in circle and “Your Name” is written in bold fonts under the profile photo, the Twitter card is glowing in blue color on the edge.
  1. create an Facebook profile on glass id card on a black desk displaying Instagram logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Your Name” is written in bold fonts under the profile photo, the Instagram card is glowing in magenta, blue color on the edge.

Conclusion 

दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया हैं। उम्मीद करता हूं कि आप भी 3D AI Social Media Profile Glass ID Card Images बनाना सीख गए होंगे। यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment