Gmail Offline Mail क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको Gmail Offline Mail क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें, इसके बारे में बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को ईमेल भेजना होता है और भेजते समय यह पता चलता है कि इंटरनेट का डाटा खत्म हो चुका है, ऐसे में आप ईमेल नही भेज पाते है। इसका समाधान Google ने कर दिया है, Google ने हाल ही में ‘Offline Mail’ नामक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी अपने Gmail अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं और मेल के जवाब दे सकते हैं और मेल भेज सकते हैं।

यह Offline Mail फीचर अभी केवल वेब पर उपलब्ध है और आप इसे Gmail की Settings में जाकर इनेबल कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Gmail Offline Mail क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

Gmail Offline Mail
Gmail Offline Mail

Gmail “Offline Mail” क्या है?

दोस्तों, Gmail “Offline Mail” वह सुविधा है जिससे आप अपने जीमेल को ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फिचर्स की मदद से आप डेस्कटॉप या मोबाइल पर इंटरनेट न होने बावजूद अपने जीमेल के मेल को पढ़ सकते हैं, मेल का जवाब दे सकते हैं और मेल खोज सकते हैं।

इसके लिए आपको Chrome ब्राउजर में mail.google.com पर जाना हैं या Chrome ब्राउजर में आपके द्वारा Gmail ऑफलाइन के लिए बनाए गए बुकमार्क पर क्लिक कर सकते हैं। Gmail को ऑफलाइन यूज करने बुकमार्क सबसे अच्छा तरीका है।

बुकमार्क बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Gmail के इनबॉक्स में जाकर Ctrl + D दबाकर लिंक को बुकमार्क कर लें। इससे आप ऑफलाइन होने पर भी मेल भेज सकते हैं, लेकिन आपका ईमेल एक नए “Outbox” फोल्डर में चला जाता है और जैसे ही आप वापस ऑनलाइन आते हैं, भेज दिया जाता है। इस तरह जब आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते हैं, तो भी Gmail का उपयोग कर सकते हैं।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : व्हाट्सएप में पोल कैसे बनायें ]

Gmail Offline Mail को इनेबल कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Chrome Browser खोल लेना है, यदि आपके पास मोबाइल है तो आप  Chrome Browser में डेस्कटॉप मोड को ऑन कर लें।
  • उसके बाद आपको Gmail ओपन कर लेना है। उसके बाद जीमेल के होम पेज में ऊपर दाएं सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करके “See all settings” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको वहां बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, आपको “Offline” टैब पर क्लिक करना है।
Gmail Offline Mail
Gmail Offline Mail
  • उसके बाद आपको “Enable offline mail” में टिक करना है।
  • उसके बाद आप सिंक सेटिंग चुनें जैसे कि आप कितने दिनों के संदेशों को सिंक करना चाहते हैं। उसके बाद सिक्योरिटी सेटिंग में अपनी मनपसंद सेटिंग चुनें और उसके बाद “Save Changes” पर क्लिक करना है।

Gmail Offline को डिसेबल कैसे करें?

दोस्तों, जिस प्रकार से आपने “Enable offline mail” को ऑन/चेक किया था उसी प्रकार उसको ऑफ/अनचेक कर देना है और उसके बाद “Save changes” पर क्लिक कर देना है।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : Camera2API क्या है? ]

निष्कर्ष

Google Offline अभी नया फीचर है इसलिए गूगल अपने उपयोगकर्ताओं को ईमेल को ऑफलाइन एक्सेस करने को आसान बनाने के लिए Gmail को बुकमार्क करने का सुझाव दे रहा है। जीमेल ऑफलाइन तक पहुंचने का यह भी सबसे अच्छा तरीका है।

दोस्तों , इस पोस्ट में आपने Gmail Offline Mail क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें, इसके बारे में जाना हैं। उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

धन्यवाद ।

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment