दोस्तों, आज का इस पोस्ट में हम कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) क्या है, इसका क्या मतलब होता है और इसके क्या फायदे हैं, इसके बारे में जानने वाले हैं।
दोस्तों, आपने देखा होगा कि जब आप मोबाइल में इंटरनेट चला रहें हो, तो आपको स्पीड बहुत कम मिलती है या फिर कॉल नही लगता है, चाहे मोबाइल में सिग्नल फुल दिखा रहा हो, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस समय ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो।
लेकिन इसका उपाय कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) है। कैरियर एग्रीगेशन को हिंदी में वाहक एकत्रीकरण कहते है। 4G के साथ ही कैरियर एग्रीगेशन तकनीक हमारे सामने आया है, इसलिए इसे 4G Carrier Aggregation भी कहते है।
आने वाले समय में यह तकनीक 5G में भी देखने को मिलेगा, इसलिए इसे 5G Carrier Aggregation भी बोल सकते है। तो चलिए हम इस पोस्ट में कैरियर एग्रीगेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैरियर एग्रीगेशन(Carrier Aggregation) क्या है?
आसान भाषा में कहें तो, कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) वह तकनीक है, जिसमें सिंगल डेटा चैनल(Single Data Channel) में दो या दो से अधिक बैंड या फ्रीक्वेंसी (Band or Frequency) का उपयोग करके नेटवर्क को तेज बनाया जाता है।
इस तकनीक को LTE – Advance(+) के Frequency Division Duplexing (FDD) या Time Division Duplexing (TDD) वेरिएंट में अधिक से अधिक पांच Component Carriers के साथ उपयोग किया जाता है, जिनमें से प्रत्येक में 20 Mhz तक की बैंडविड्थ होती है, जिसके परिणामस्वरूप 100 Mhz तक की कुल ट्रांसमिशन बैंडविड्थ होती है।
यदि कैरियर एग्रीगेशन में दो Component Carriers को एक साथ उपयोग किया जाता हैं तो इसे 2CA कहा जाएगा, यदि तीन Component Carriers उपयोग किया जाता हैं तो इसे 3CA और इसी तरह चार Component Carriers उपयोग किया जाता है तो इसे 4CA कहा जायेगा। कैरियर एग्रीगेशन में जितने अधिक Component Carriers होंगे, डेटा की गति उतनी ही बेहतर होगी।
“उदाहरण के लिए हम इस प्रकार समझ सकते है कि एक रोड में गाड़ियां आती जाती हैं। कई बार इसमें ट्रैफिक जाम हो जाता है, और अच्छी स्पीड नहीं मिलती हैं, लेकिन उसी रोड को चार या छः लेन में बदल दें, तो गाड़ियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और गाड़ियों को तेज रफ्तार में चलाया जा सकता है। इसी प्रकार कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) भी कार्य करता है।”
कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) करने के लिए दो तरीकों FDD और TDD का इस्तेमाल किया जाता है –
1. Frequency Division Duplexing (FDD)
Carrier Aggregation करने के लिए FDD का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें अलग-अलग Frequency वाले Band को मिलाकर डेटा भेजा जाता है।
2. Time Division Duplexing (TDD)
इसमें अलग अलग Band उपयोग करने के बजाय एक ही Frequency वाले Band पर अलग समय निर्धारित किया जाता है और इससे भी नेटवर्क काफी तेज होता है।

कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) के प्रकार
1. Intra Band Carrier Aggregation: इसमें एकल बैंड(Single Band) का उपयोग किया जाता है। इसे दो भागों में बांटा गया है :
• Contiguous: यह Carrier Aggregation का सबसे सरल रूप है। इसमें Carrier एक-दूसरे से सटे होते हैं। इसमें आपको केवल एक ट्रांसीवर की आवश्यकता होती है, क्योंकि सिग्नल को एक बढ़े हुए संकेत के रूप में माना जाता है।
• Non-Contiguous: यह एक थोड़ा जटिल प्रक्रिया है, क्योंकि Carrier एक ही ऑपरेटिंग बैंड का उपयोग करते हैं, लेकिन एक दूसरे से सटे नहीं होते हैं। इसलिए आपको इसमें दो ट्रांसीवर की आवश्यकता होगी, क्योंकि सिग्नल की जटिलता और लागत को जोड़ते हुए, एक ही सिग्नल माना जा सकता है।
2. Inter Band Non-Contiguous: इसमें विभिन्न बैंड का प्रयोग होता है। यह अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि Carrier विभिन्न ऑपरेटिंग बैंड का उपयोग करते हैं। इस प्रकार के Carrier Aggregation का उपयोग करके, लागत, जटिलता और अंतरिक्ष बाधाओं को जोड़ने के लिए संकेतों को प्रसारित अथवा प्राप्त करने के लिए कई ट्रांसीवर की आवश्यकता होती है।
कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) के फायदे
• बेहतर नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी का अनुभव देने के लिए
• नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर न होने के कारण ऑनलाइन गेमिंग में लैग से बचने के लिए
• OTT में High Resolution में कॉन्टेंट देखने वाले लोगों को बफरिंग से बचने के लिए
• खराब सिग्नल और नेटवर्क से बचने के लिए
• बफरिंग और खराब नेटवर्क जैसे समस्याएं को कम करके अधिक बैटरी की खपत से बचने के लिए
[ अन्य पोस्ट पढ़े : आज कल के दौर में मोबाइल वरदान है या अभिशाप : Smartphone a boon or a curse ]
भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर जो कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) को सपोर्ट करते हैं।
• Jio के सभी बैंड्स Carrier Aggregation को सपोर्ट करते है।
• Airtel के केवल तीन बैंड्स(Band 3, 8, 40) में Carrier Aggregation का सपोर्ट है।
• Vodafone Idea में केवल एक बैंड(Band 40) Carrier Aggregation को सपोर्ट करती है।
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) का क्या अर्थ है?
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए कैरियर एग्रीगेशन का यह अर्थ है कि आपको हमेशा ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए जो 3CA या 4CA व्यवस्था या कम से कम 2CA का समर्थन करता हो। यह आपको कम सिग्नल के साथ भी अच्छी डेटा स्पीड प्रदान करेगा। इनमें से बहुत सी चीजें हार्डवेयर, आपके स्मार्टफोन निर्माता और मोबाइल कैरियर पर निर्भर करता हैं।
जहां तक हार्डवेयर का सवाल है, सभी आधुनिक स्मार्टफोन कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करते हैं। Qualcomm ने 2016 में X5 LTE मॉडेम के साथ 2CA लॉन्च किया था, और मॉडेम की वर्तमान संस्करण 7 CA तक कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करता है।
वैसे वर्तमान समय में Samsung की Exynos चिपसेट Huawei की Kirin चिपसेट और Mediatek की Dimensity और G Series भी कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करती है।
मोबाइल में कैरियर एग्रीगेशन को चेक कैसे करें : How To Check Carrier Aggregation in Mobile
दोस्तों , आपको अपने मोबाइल में सिम लगाने पर ऊपर स्टेटस बार में नेटवर्क में “+” का साइन देखने को मिलेगा जैसे कि आप 4G यूज करते हैं तो आपको “4G+” का साइन देखने को मिलेगा जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

यदि आपको यह साइन देखने को नहीं मिलता है तो हो सकता है कि आप जो भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं वो कंपनी आपके एरिया में कैरियर एग्रीगेशन का सपोर्ट दिया ही नहीं होगा।
वैसे आप दो ऐप्स LTE Discovery और Net Monster की मदद से भी अपने स्मार्टफोन में कैरियर एग्रीगेशन को चेक कर सकते हैं। इसमें आपके द्वारा यूज किए गए सिम कार्ड में सपोर्ट किए गए बैंड्स के रुप में दिखाता है। उपर मैने बताया है कि कौन से सिम कार्ड में कौन कौन बैंड्स कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करते हैं।
Carrier Aggregation Supported Phones
वर्तमान समय में लगभग सभी स्मार्टफोन्स कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) को सपोर्ट करते हैं।
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको कैरियर एग्रीगेशन (Carrier Aggregation) के बारे में बताया है। कैरियर एग्रीगेशन एक अद्भुत तकनीक है, और यह अगले कुछ वर्षों में मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए विकसित करना जारी रखेगा।
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : Online fraud se kaise bache : ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए 8 आसान तरीके ]