सिम बंद कैसे करें : Online Sim band kaise kare (Airtel, Jio, Vi, BSNL), बस 5 मिनट में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sim band kaise kare : दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगा कि आप कोई भी सिम बंद कैसे कर सकते हैं, यदि आपका कोई भी सिम खो गया है, चोरी हो गया है या आप उसे किसी कारण से बंद करना चाहते हैं, और यदि आपको घर बैठे कोई भी सिम बंद करवाना है तो Online Sim kaise band kare इसके बारे में भी विस्तार से बताउंगा, तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, इसमें आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तों, आजकल हर इंसान के पास स्मार्टफोन है और यह हर इंसान की जरूरत हो गई है। बढ़ते स्मार्टफोन के उपयोग के चलते ऑनलाइन डाटा चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही कई बार स्मार्टफोन चोरी हो जाने या स्मार्टफोन कहीं गुम हो जाना एक अलग समस्या है।

इसके साथ ही स्मार्टफोन खो जाने पर उसमें लगा हुआ यूजर का सिम कार्ड भी खो जाता है। ऐसे में उस सिम कार्ड के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए मैं आपको कोई भी Sim band kaise kare यानि कि आप कैसे खोए हुए या चोरी हुए सिम को बंद कर सकते है। इसमें आप कोई भी सिम जैसे : Airtel, Jio, VI और BSNL को बंद कर सकते हैं।

Sim band kaise kare
Sim band kaise kare

Table of Contents

सिम बंद कैसे करें : Sim band kaise kare (Online)

दोस्तों, कोई भी सिम कार्ड बंद करने से पहले आपके पास उस सिम की डिटेल्स जैसे : सिम किसके नाम से है, सिम जिसके नाम से है उसका आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र, जिसके नाम से सिम है उसका पता, सिम बंद करने की वजह और अंतिम रिचार्ज कब करवाया था यानी की सिम से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। लेकिन यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति की सिम बंद करवा रहे है तो उसके सिम की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए, या वो व्यक्ति आपके सामने होना चाहिए।

ध्यान दें : दोस्तों, सिम बंद करवाते समय सिम से संबंधित कोई भी गलत जानकारी आपको नही देना है अन्यथा आपका सिम को कभी बंद नहीं किया जाएगा। सही जानकारी देने पर ही आपका सिम बंद किया जाएगा और आप अगर किसी व्यक्ति की सिम को बेवजह बंद करते हैं तो इस हरकत के लिए आपके ऊपर करवाई भी हो सकती हैं। अगर किसी दूसरे व्यक्ति का सिम बंद करना है, तो वो व्यक्ति आपके सामने होना चाहिए और उसके मर्जी से ही सिम बंद करवाना चाहिए।

एयरटेल सिम बंद कैसे करें : Airtel Sim band kaise kare

दोस्तों, एयरटेल सिम को बंद करने के लिए मैं आपको 4 तरीके बताने वाला हूं जिससे आप अपने एयरटेल सिम को बंद कर सकते है।

  • एयरटेल स्टोर में जाकर
  • एयरटेल कस्टमर केयर नंबर से
  • एयरटेल थैंक्स ऐप से
  • ईमेल के माध्यम से

एयरटेल स्टोर में जाकर : Visit Airtel Store

दोस्तों, आप एयरटेल सिम को बंद करने के लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं। स्टोर में मौजूद एजेंट आपकी यहां सहायता करेंगे। आपको अपने साथ अपने ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे कि “आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड” और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा। आपकी समस्या सुनने और समझने के बाद एजेंट आपकी जानकारी वेरीफाई करेंगे और आगे रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के बाद आपकी सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

उसके बाद यदि आपको उसी एयरटेल नंबर से डुप्लिकेट सिम लेना है जो आपका सिम खो गया था, तो आपको उसके लिए अपने साथ एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो ले कर जाना एयरटेल स्टोर जाना होगा।

एयरटेल कस्टमर केयर नंबर : Airtel Customer Care Number

दोस्तों, अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं और अपनी एयरटेल सिम को बंद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एयरटेल के कस्टमर केयर सपोर्ट से 198 और 121 नंबर पर कॉल करना होगा। जिसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके अपनी सूचना देनी होगी। आपकी स्थिति को समझते हुए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी जानकारी पूछेंगे। जिसके बाद आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा दिया जाएगा और आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

दोस्तों, आपको बता दें कि अगर आप एयरटेल कस्टमर नहीं है तो आप 9849098490 या 1800 103 4444 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आप किसी भी अन्य नंबर से कॉल कर पाएंगे।

ध्यान दें : 121 या 198 कॉल करने पर 50 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगेगा।

एयरटेल थैंक्स ऐप : Airtel Thanks App

दोस्तों, एयरटेल कंपनी का Airtel Thanks app के द्वारा भी आप सिम बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर हेल्प सेक्शन में जाना होगा। जिसके बाद लाइव चैट सपोर्ट ऑप्शन पर जाकर आपको स्टेप्स फॉलो करने होंगे। लाइव चैट सपोर्ट में आपको बताया जाएगा कि आप किस तरह से स्टेप्स फॉलो कर अपनी एयरटेल सिम ब्लॉक कर सकते हैं।

ईमेल के माध्यम से : By E-mail

इसके अलावा ई-मेल के जरिए भी एयरटेल सिम बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको 121@in.airtel.com पर मेल भेजना होगा। इस ई-मेल में आपको अपनी परेशानी को अच्छी तरह लिखना होगा और यह बताना होगा कि आपको जल्द से जल्द अपनी सिम बंद करवानी है। विषय के रूप में “Airtel Sim Block” लिखे और सिम बंद करने की वजह, अपना नाम, नंबर और पता लिखकर ईमेल भेज दें।

उसके बाद आपको उनकी तरफ से रिप्लाई आएगा और आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

जियो सिम बंद कैसे करें : Jio Sim band kaise kare

दोस्तों, मैं आपको 4 तरीके बताने वाला हूं जिससे आप अपने खोए या चोरी जिओ सिम कार्ड को बंद कर सकते हैं।

  • जियो स्टोर में जाकर
  • कस्टमर केयर पर कॉल करके
  • ईमेल के माध्यम से
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से

जियो स्टोर में जाकर : Visit Jio Store

दोस्तों, आप जिओ सिम को बंद करने के लिए अपने नजदीकी Jio Store पर भी जा सकते हैं। स्टोर में मौजूद एजेंट आपकी यहां सहायता करेंगे। आपको अपने साथ अपने ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे कि “आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड” और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा। आपकी समस्या सुनने और समझने के बाद एजेंट आपकी जानकारी वेरीफाई करेंगे और आगे रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के बाद आपकी सिम को बंद कर दिया जाएगा।

जियो कस्टमर केयर नंबर : Jio Customer Care Number

दोस्तों, आपको कोई अन्य जिओ नंबर से 198 पर कॉल करें या अन्य सिम नेटवर्क का उपयोग करके 1800 88 99999 और 1860-893-3333 पर कॉल करें। जिसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके अपनी सूचना देनी होगी।

आपकी स्थिति को समझते हुए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी कुछ डॉक्यूमेंट्स की जानकारी पूछेंगे। जिसके बाद आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा दिया जाएगा और आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

ईमेल के माध्यम से : By E-mail

दोस्तों, आप अपने जीमेल अकाउंट से भी जिओ सिम को बंद करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपना जीमेल अकाउंट खोल लेना है और एक ईमेल लिखना है। ईमेल में आप अपनी समस्याओं के बारे लिखेंगे कि आप जिओ सिम को ब्लॉक क्यों करना चाहते हैं। विषय के रूप में “Jio Sim Block” लिखे और सिम बंद करने की वजह, अपना नाम, नंबर और पता लिखकर ईमेल भेज दें और आपको यह ईमेल Care@jio.com पर भेजना है।

उसके बाद आपको उनकी तरफ से रिप्लाई आएगा और आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से : Jio Sim band kaise kare online login

दोस्तों, आप खुद ऑनलाइन भी जिओ सिम को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको ” My Jio” वेबसाइट में जाना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में “My Jio” लिखकर सर्च करें। इसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसे की आप नीचे इमेज में देख रहे है। उसके बाद आपको तीर के निशान के पास आदमी जैसा आइकॉन पर क्लिक करना है।
how to block Jio Sim
Jio Sim Band Kaise Kare
  • उसके बाद आपको नीचे इमेज में कुछ ऐसा दिखाई देगा, आपको “other login options” पर क्लिक कर देना है।
how to block Jio sim
Jio Sim Band Kaise Kare
  • क्लिक करने के बाद आपको “Lost Sim” का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां आपको क्लिक करना है।
how to block Jio sim 1 1
Jio Sim Band Kaise Kare
  • उसके बाद “Lost Sim login” का ऑप्शन आएगा, आपको खोए या चोरी हुए जियो सिम का नंबर वहां डालना है।
how to block Jio sim 1 2
Jio Sim Band Kaise Kare
  • नंबर डालने के बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां आपको क्लिक करके “Alternative Number” पर क्लिक करना है। जैसा कि आप इमेज में देख रहे हैं। उसके बाद आपको Alternative Number डालना है जो आपसे जिओ सिम लेते समय मांगा गया था।
how to block Jio sim 1 3
Jio Sim Band Kaise Kare
  • Alternative Number डालने के बाद उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको वेरिफाई करने के बाद आपको सिम बंद (सस्पेंड) करने का रीजन मांगेगा।
  • “Select Reasion” पर क्लिक करके आप “Sim/Device Lost” पर क्लिक करें और सबमिट कर दें।
how to block Jio sim 1 4
Jio Sim Band Kaise Kare
  • उसके बाद आपके रिक्वेस्ट को सबमिट कर लिया जाएगा और आपके जिओ सिम को सस्पेंड (ब्लॉक) कर दिया जाएगा उसके बाद आपको नीचे दिए गए रेफरेंस नंबर को कॉपी करके रख लेना है। ये नंबर बाद में काम आएगा।
how to block Jio sim 1 5
Jio Sim Band Kaise Kare
  • दोस्तों, यदि आपका खोया हुआ जिओ सिम वापस मिल जाता है तो आप उसको फिर से चालू करवा सकते है। ये काम आप खुद या फिर जिओ स्टोर जाकर करवा सकते हैं।
  • दोस्तों, जिओ सिम को पर्मानेंट बंद करने के लिए आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर जाना होगा। उसके बाद यदि आपको उसी जिओ नंबर से डुप्लिकेट सिम लेना है जो आपका सिम खो गया था, तो आपको उसके लिए अपने साथ एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो ले कर जाना जिओ स्टोर जाना होगा।

वोडाफोन-आईडिया सिम बंद कैसे करें : Vi Sim band kaise kare

दोस्तों, आप Vi सिम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बंद करवा सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

  • Vi स्टोर में जाकर
  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके
  • ईमेल के माध्यम से
  • आधिकारिक वेबसाइट में जाकर
  • व्हाट्सएप के माध्यम से

वोडाफोन-आईडिया स्टोर में जाकर : Visit Vi Store

दोस्तों, आप वोडाफोन-आईडिया सिम को बंद करने के लिए अपने नजदीकी Vi Store पर भी जा सकते हैं। स्टोर में मौजूद एजेंट आपकी यहां सहायता करेंगे। आपको अपने साथ अपने ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे कि “आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड” और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा। आपकी समस्या सुनने और समझने के बाद एजेंट आपकी जानकारी वेरीफाई करेंगे और आगे रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के बाद आपकी सिम को बंद कर दिया जाएगा।

उसके बाद यदि आपको उसी वोडाफोन-आईडिया नंबर से डुप्लिकेट सिम लेना है जो आपका सिम खो गया था, तो आपको उसके लिए अपने साथ एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो ले कर जाना Vi स्टोर जाना होगा।

वोडाफोन-आईडिया कस्टमर केयर नंबर : Vi Customer Care Number

दोस्तों, अगर आप वोडाफोन-आईडिया कस्टमर हैं और अपना सिम को बंद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वोडाफोन-आईडिया के कस्टमर केयर सपोर्ट से 199 नंबर पर कॉल करना होगा। जिसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके अपनी सूचना देनी होगी। आपकी स्थिति को समझते हुए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी जानकारी पूछेंगे। जिसके बाद आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा दिया जाएगा और आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

ध्यान दें : 199 कॉल करने पर 50 पैसे प्रति 3 मिनट की दर से शुल्क लगेगा।

ईमेल के माध्यम से : By E-mail

इसके अलावा ई-मेल के जरिए भी वोडाफोन-आईडिया सिम बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको customercare@vodafoneidea.com पर मेल भेजना होगा। इस ई-मेल में आपको अपनी परेशानी को अच्छी तरह लिखना होगा और यह बताना होगा कि आपको जल्द से जल्द अपनी सिम बंद करवानी है। विषय के रूप में “Vi Sim Block” लिखे और सिम बंद करने की वजह, अपना नाम, नंबर और पता लिखकर ईमेल भेज दें।

उसके बाद आपको उनकी तरफ से रिप्लाई आएगा और आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट में जाकर : Vi Sim band kaise kare online

दोस्तों, आप खुद ऑनलाइन भी वोडाफोन-आईडिया सिम को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको ” My Vi” वेबसाइट में जाना होगा या फिर आप इस लिंक https://www.myvi.in/block-your-sim पर क्लिक कर सकते हैं।

उसके बाद वहां आपको Alternative Mobile Number या ईमेल आईडी डालना होगा जो आपसे वोडाफोन-आईडिया सिम लेते समय मांगा गया था। उसके बाद एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी डालने के बाद आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से : By WhatsApp

दोस्तों, अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी वोडाफोन-आईडिया सिम बंद करवा सकते हैं, इसके लिए आपको 9654297000 इस व्हाट्सएप नंबर पर आपको अपनी समस्या बतानी होगी, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

बीएसएनएल सिम बंद कैसे करें : BSNL Sim band kaise kare

दोस्तों, आप Vi सिम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बंद करवा सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

  • BSNL स्टोर में जाकर
  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके
  • ईमेल के माध्यम से

BSNL स्टोर में जाकर : Visit BSNL Store

दोस्तों, आप BSNL सिम को बंद करने के लिए अपने नजदीकी BSNL Store पर भी जा सकते हैं। स्टोर में मौजूद एजेंट आपकी यहां सहायता करेंगे। आपको अपने साथ अपने ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे कि “आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड” और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा। आपकी समस्या सुनने और समझने के बाद एजेंट आपकी जानकारी वेरीफाई करेंगे और आगे रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के बाद आपकी सिम को बंद कर दिया जाएगा।

उसके बाद यदि आपको उसी BSNL नंबर से डुप्लिकेट सिम लेना है जो आपका सिम खो गया था, तो आपको उसके लिए अपने साथ एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो ले कर जाना BSNL स्टोर जाना होगा।

BSNL कस्टमर केयर नंबर : BSNL Customer Care Number

दोस्तों, अगर आप BSNL कस्टमर हैं और अपना सिम को बंद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको BSNL के कस्टमर केयर सपोर्ट से 1503 नंबर पर कॉल करना होगा। जिसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके अपनी सूचना देनी होगी। आपकी स्थिति को समझते हुए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी जानकारी पूछेंगे। जिसके बाद आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा दिया जाएगा और आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

दोस्तों, आपको बता दें कि अगर आप BSNL कस्टमर नहीं है तो आप 1800 345 1500 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आप किसी भी अन्य नंबर से कॉल कर पाएंगे।

ईमेल के माध्यम से : By E-mail

इसके अलावा ई-मेल के जरिए भी BSNL सिम बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको portalhelpdesk@bsnl.co.in पर मेल भेजना होगा। इस ई-मेल में आपको अपनी परेशानी को अच्छी तरह लिखना होगा और यह बताना होगा कि आपको जल्द से जल्द अपनी सिम बंद करवानी है। विषय के रूप में “BSNL Sim Block” लिखे और सिम बंद करने की वजह, अपना नाम, नंबर और पता लिखकर ईमेल भेज दें।

उसके बाद आपको उनकी तरफ से रिप्लाई आएगा और आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

आपको खोए हुए सिम को तुरंत बंद क्यों करना चाहिए?

Identity Theft (पहचान की चोरी) :

किसी की पहचान की चोरी एक गंभीर अपराध है। एक खोया या चोरी हुआ सिम अपराधी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। जैसा कि ऊपर चर्चा की गई है, आपके सिम कार्ड में आपके संपर्क, टेक्स्ट संदेश और यहां तक कि आपके बैंक विवरण तक पहुंच है। ये विवरण किसी के लिए आपका प्रतिरूपण करने और आपके और आपके परिचितों के खिलाफ विभिन्न धोखाधड़ी करने के लिए पर्याप्त हैं।

उदाहरण के लिए: अपराधी आपके खाते से काफी आसानी से पैसे निकाल सकता है। लेनदेन को सत्यापित करने के लिए उसे आपके सिम कार्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

Personal use (निजी इस्तेमाल) :

हालांकि यह केवल पोस्टपेड कनेक्शन के लिए लागू होता है, फिर भी यह प्रासंगिक है। यदि आप चोरी/खोई हुई सिम को ब्लॉक नहीं करते हैं, तो चोर आपके नंबर का उपयोग महंगी कॉल करने के लिए कर सकता है। यह देखते हुए कि नंबर आपके नाम से पंजीकृत है, आपको उच्च बिलों का भुगतान करना होगा। यदि भुगतान नहीं किया जाता है, तो आपके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप और जुर्माना शुल्क लगाया जाएगा।

Conduct illegal activities (अवैध गतिविधियों का संचालन) :

कई अपराधी चोरी के सिम का इस्तेमाल अवैध और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संचालित करने और व्यवस्थित करने के लिए करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि नंबर उनके पास वापस नहीं आया है। यदि आपके चोरी हुए सिम का उपयोग ऐसी गतिविधियों को करने के लिए किया जाता है, तो आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसी चरम स्थितियों से बचने के लिए तुरंत सिम को ब्लॉक कर दें।

अगर आपको खोया हुआ सिम मिल जाए तो क्या करें?

दोस्तों, यदि आपको खोया हुआ सिम मिल जाए तो आप वैसे ही सिम को दोबारा चालू करवा सकते है, जैसे आपने सिम को बंद करवाया था या फिर आप अपने नजदीकी टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर जाकर सिम को फिर से चालू करवा सकते हैं।

दोस्तों, अंत में आपको बताते चलें कि अगर आपकी किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम खो जाती है या फिर चोरी हो जाती है तो आप उसे तुरंत बंद करें। सिम कार्ड बंद करने में देरी करने पर यूजर का निजी डेटा या फिर ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है।

बंद सिम को चालू कैसे करें : Band sim ko kaise chalu kare

यदि आपके पास कोई भी टेलीकॉम कंपनी जैसे : जियो, एयरटेल, बीएसएनएल या वोडाफोन आइडिया का सिम बंद पड़ा है तो आप उसे भी चालू करवा सकते है। आपको बस अपना आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने नजदीकी टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर जाना है, वहां पर आपकी समस्या को सुना जायेगा और बंद पड़े सिम कार्ड को वापस चालू कर दिया जाएगा।

दोस्तों, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

धन्यवाद।

कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FAQ)

सिम खो जाने पर बंद कैसे करें?

दोस्तों , यदि आपका कोई भी सिम कार्ड खो गया है तो आप 198 या 121 डायल करके अपना खोया हुआ सिम बंद करवा दिया है। अधिक जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े।

सिम कितने दिन में बंद हो जाता है?

दोस्तों, सिम खो जानें के बाद जैसे ही आप अपने सिम को बंद कराने जाते है हैं, उसके तुरंत बाद ही आपका सिम बंद हो जाता है।

क्या मैं अपना सिम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक कर सकता हूं?

हां , आप अपना खोया हुआ सिम को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको उपर ब्लॉग पोस्ट में बताए हुए निर्देश को फॉलो करना है। अब ऑनलाइन सिम बंद करना बहुत आसान है बस आपको उस सिम कंपनी की कस्टमर केयर का नंबर पता होना चाहिए, जिसको आप बंद करना चाहते हैं। ऊपर लिखे गए पोस्ट में आपको सभी सिम कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर मिल जाएगा।

मैं पुराने नंबर VI के साथ नया सिम कार्ड कैसे प्राप्त करूं?

यदि आपके पास पुराना नंबर खो गया है तो आप अपने नजदीकी VI स्टोर में जाकर पुराने नंबर पर नया सिम लें सकते हैं।

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment