दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल में Mobile me ads kaise band kare, इसके बारे में बताने वाला हूं। जब भी हम अपने मोबाइल में कोई वेबसाईट या एप्लिकेशन खोलते है तो कुछ अनावश्यक Ads हमारे कार्य में बाधा डालते है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज मैं आपको इसका समाधान बताने वाला हूं।
दोस्तों, Ads दो प्रकार के होते है पहला ऐसे Ads जो आपके इंटरेस्ट के हिसाब से दिखाए जाते है और ये बेकार Ads नहीं होते हैं क्योंकि आजकल हर कोई ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं तो ऐसे Ads तो दिखेंगे, नहीं तो अर्निंग नही हो पाएगी।
जबकि दूसरे ऐसे Ads होते हैं जो न चाहते हुए भी हमारे सामने आ जाते हैं ऐसे Ads को पॉप-अप ऐड्स कहते हैं और ये Ads हमारा काम और समय खराब करती हैं।
दोस्तों, लेकिन हम ऐसे Ads को बंद कर सकते है। आज हम आपको कुछ सेटिंग्स बताने वाले हैं जिससे आप अपने मोबाइल से ऐड्स को बंद कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोस्तों, ऐड्स बंद करने के लिए मैं आपको तीन तरीके बताने वाला हूं, जिसको आप फॉलो करेंगे तो आप भी बेकार ऐड्स को बंद कर सकते हैं।

Mobile me ads kaise band kare
दोस्तों, आप जब भी नया मोबाइल खरीदते हैं और जब उसे सेटअप करते हैं तो उसमें “Personalise Ads” का ऑप्शन मिलता है जिसको आपको बंद करना होता है लेकिन आपने सेटअप करते समय ये ऐड्स बंद नहीं किया है, तो यही पॉप अप ऐड्स के रुप में आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देती है।
ये “Personalise Ads” का ऑप्शन सिर्फ Xiaomi, Oppo, Realme, Vivo इत्यादि स्मार्टफोन कंपनियों के मोबाइल में होता है। यदि आपके इन सब में से कोई भी स्मार्टफोन है, तो ये सेटिंग्स आपके लिए है और ये सेटिंग Xiaomi के स्मार्टफोन में कर के दिखा रहा हूं, आप अपने मोबाइल के हिसाब से कर लेना।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग्स में चले जाना है। उसके बाद आपको “Password & Security” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको फिर से नीचे स्क्रॉल करना है और “Ad Services” पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको वहां “Personalise Ads” ऑन होगा, उसको आपको ऑफ करना है। उसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने वाला पॉप अप ऐड्स बंद हो जाएगा।

मोबाइल में Ad ko kaise band kare
- दोस्तों, इस सेटिंग्स में आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को खोल लेना है और “settings” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “Site settings” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और वहां आपको “Pop-ups and Redirect” का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको वहां “Pop-ups and Redirect” का ऑप्शन ऑन मिलेगा, उसको आपको ऑफ करना है। उसके बाद आपको किसी भी वेबसाईट में पॉप अप ऐड्स नहीं दिखेंगे।

- इसके अलावा आप “Pop-ups and Redirect” के नीचे “Intrusive ads” को भी ऑफ कर सकते है, जिससे आपको ऐड्स दिखने की समस्या खत्म हो जाएगी।
Mobile ads kaise band kare
- दोस्तों यदि आपको पूरी तरह से अपने मोबाइल से ऐड्स को बंद करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना है।
- उसके बाद आपको सेटिंग्स के सर्च बॉक्स में “Private DNS” सर्च कर लेना है। यदि आप सर्च नहीं कर सकते है तो आपको सेटिंग्स में जाकर “Connection & Sharing” पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको वहां “Private DNS” का ऑप्शन मिलेगा, आपको वहां क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको “Private DNS” ऑफ मिलेगा, आपको नीचे वहां “Private DNS provider hostname” पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको hostname में “dns.adguard.com” लिखकर सेव कर लेना है। उसके बाद आपके मोबाइल में सभी तरह के ऐड्स बंद हो जाएंगे।
दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आप सभी को Mobile me ads kaise band kare, इसके बारे में बताया, उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
अन्य पोस्ट पढ़े :
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें
FAQ
मोबाइल में एड्स बंद कैसे करें?
दोस्तों, आप अपने मोबाइल में ऐड्स को आसानी से बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको मैंने जो आपको कुछ सेटिंग्स बताई है उसको फॉलो करें।
फोन में बार बार ऐड आए तो क्या करें?
दोस्तों, इसके लिए भी मैंने विस्तार से बताया है कि आपको सबसे पहले प्राइवेट डीएनएस में जाकर उसकी सेटिंग्स को बदलना होगा जो मैने इस पोस्ट में बता रखा है।