व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं : WhatsApp Channel Kaise Banaye, जानिए Best तरीका।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye, इसके बारे में बताने वाला हूं। व्हाट्सएप चैनल एक नया फीचर है जिसे भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है और हाल ही में व्हाट्सएप चैनल फीचर को लॉन्च किया है, जिससे आप व्हाट्सएप पर न्यूज़ शेयर कर सकते हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत कर सकते है।

व्हाट्सएप चैनल लगभग टेलीग्राम चैनल जैसा ही है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर हैं तो इसे आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं। यह आपके पसंदीदा व्यक्तियों और ग्रुप्स से अपडेट प्राप्त करने का एक तरीका है।

इसमें केवल चैनल का मालिक या एडमिन अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल शेयर कर सकते है, बाकी सभी फॉलोअर्स बनकर रहेंगे।

लेकीन जब आप एक फॉलोअर्स के रूप में जब आप किसी चैनल को फॉलो करते हैं तो आपका नंबर किसी को नहीं दिखता और चैनल बनाने वाले का नंबर भी कोई नहीं देख पाता।

व्हाट्सएप ने चैनल में Directory Search फीचर को भी शामिल किया है, जिसकी मदद से आप अपने पसन्दीदा क्रिएटर, सेलेब्रिटी या किसी बिजनेस द्वारा बनाये गए चैनल को आसानी से सर्च कर सकते हैं। और इनके द्वारा भेजे गए मेसेज पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye

दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल बनाने से पहले आपको व्हाट्सएप अपडेट करना जरूरी है, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर लेटेस्ट व्हाट्सएप अपडेट कर लें। व्हाट्सएप के नए वर्ज़न का ले आउट पहले से काफी अलग है। यहां Status टैब हटा दी गई है तथा उसकी जगह Updates टैब आ गई है।

  • दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको व्हाट्सएप खोलकर आपको “Updates” टैब पर क्लिक करना है।
WhatsApp Channel kaise banaye 1
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • उसके बाद वहां पर आपको “Status” मेन्यू दिखेगा, आपको नीचे स्क्रॉल करना है, वहां पर आपको “Channels” का ऑप्शन मिलेगा और उसके बगल में “+” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको वहां “Create Channel” और “Find Channels” का ऑप्शन मिलेगा, आपको “Create Channel” पर क्लिक करना है।
WhatsApp Channel kaise banaye 2
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • “Create Channel” पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप चैनल के नियम व शर्तें का टैब सामने आएगी, इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर क्लिक कर दें।
WhatsApp Channel kaise banaye 3
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • उसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप चैनल बनाने एक पेज खुलेगा, वहां पर आपको अपने चैनल का नाम व चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो डालने के साथ ही चैनल डिस्क्रिप्शन डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद पर “Create Channel” क्लिक करें। उसके बाद आपका व्हाट्सएप चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। इस चैनल का लिंक दूसरों को भेजकर आप लोगों को अपने चैनल से जोड़ सकते हैं।
WhatsApp Channel kaise banaye 4
WhatsApp Channel Kaise Banaye

Note : WhatsApp Channel Description को बाद में भी डाला या बदला जा सकता है।

WhatsApp Channel Link कैसे शेयर करें

  • दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद आपको सबसे ऊपर “Channel Name” के साथ ही “Channel Link” का ऑप्शन भी दिया गया होगा। इसके अलावा आप “Updates” टैब पर क्लिक करके आपने जो चैनल बनाया है, उस पर क्लिक करें, उसके बाद आपको ऊपर “Channel Name” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको नीचे “invite via link” का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको व्हाट्सऐप चैनल लिंक शेयर करने के कई शार्टकट तरीके भी दिए गए हैं, ये तरीके हैं.. आप किसी भी तरीके से लिंक शेयर कर सकते हैं।
  • Send link via WhatsApp
  • Share to my status
  • Copy link
  • Share link

WhatsApp Channel Delete कैसे करें

दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद यदि आपको किसी कारण से चैनल डिलीट करना है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

  • व्हाट्सएप चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलकर “Updates” टैब पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपने चैनल पर क्लिक करना है, उसके बाद आप ऊपर “Channel Name” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे लाल रंग से लिखा हुआ “Delete Channel” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
ezgif.com webp maker 1
WhatsApp Channel kaise banaye
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जैसे कि आप चैनल डिलीट करने के बाद रिकवर नहीं कर पाएंगे, इत्यादि।
  • आपको नीचे “Delete” का ऑप्शन मिलेगा, वहां आप क्लिक करके व्हाट्सएप चैनल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आज आपने WhatsApp Channel Kaise Banaye, इसके बारे में जाना है। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

अन्य पोस्ट पढ़े :

व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे करें : Whatsapp chat lock kaise kare

मोबाइल में ऐड्स कैसे बंद करें : Mobile me ads kaise band kare

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment