दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको cartoon video kaise banaye इसके बारे में बताने वाला हूं। आजकल सभी को बच्चों से लेकर बड़ों तक को कार्टून वीडियो देखना बहुत पसंद हैं क्योंकि ये इतना मज़ेदार और देखने में आकर्षक लगता है कि कोई भी इसे देखने से खुद को रोक नहीं पता है।
कार्टून वीडियो देखने का एक और कारण है कि किसी भी टॉपिक को कार्टून वीडियो फॉर्मेट में देखते है तो वो ज्यादा समझ में आता है और टॉपिक क्लियर होता है। लेकिन दोस्तों आपके मन में भी ये ख्याल आया होगा कि आखिर ये कार्टून वीडियो बनाते कैसे हैं?, तो चलिए आपको आज इस पोस्ट में सिखाते हैं कि कार्टून वीडियो कैसे बनाएं।
कार्टून वीडियो बनाना बहुत ही आसान है। आज मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स या प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाला हूं, जहां आपको बने बनाए कार्टून वीडियो टेंपलेट्स मिलते हैं, जिसे आप आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Cartoon video kaise banaye mobile se
आपको कार्टून वीडियो बनाने से पहले सबसे अच्छे कार्टून वीडियो बनाने वाले ऐप्स/प्लेटफार्म के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से सही प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सकें। दोस्तों आजकल ऐसे कार्टून वीडियो बनाने वाले एंड्राइड ऐप्स मौजूद है, जिससे आप अपने मोबाइल से ही कार्टून वीडियो बना सकते हैं और जितने भी ऐप्स बताने वाला हूं वो सभी फ्री है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Cartoon video बनाने वाले ऐप्स
TweenCraft : इस ऐप की मदद से आप 2D एनीमेशन वीडियो आसानी के साथ बना सकते है। इस ऐप में आपको पहले से ही बने हुए कई सारे टेंपलेट्स और कार्टून कैरेक्टर्स मिल जाते है, जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से बना सकते है। इसमें बस आपको एक कहानी की जरूरत होती है उसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से वॉइस ओवर करके एडिट कर सकते हैं। इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते है, जिसका आप यूज कर सकते हैं।
MJOC2 : इस ऐप से आप Make Joke Of जैसा कार्टून वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में भी आपको पहले से ही बने हुए कई सारे टेंपलेट्स और कार्टून कैरेक्टर्स मिल जाते है, जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से बना सकते है। इस ऐप में आप अपने कार्टून कैरेक्टर्स की शरीर का रंग, बाल का रंग और स्टाईल, पैंट का रंग आदि चीज़े बदल सकते है।
FlipaClip : ये एक बहुत ही अच्छा कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप है। जहां आपको कई सारे कार्टून कैरेक्टर्स देखने को मिल जाता है। इसमें आप अपनी वीडियो को MP4 और HD दोनों तरह की Quality में बना सकते है। आप इसमें अपनी मर्जी के हिसाब से नई नई कार्टून कैरेक्टर्स Drawing कर सकते है। इसमें आप अपनी रिकार्ड किए हुए आवाज़ को इस ऐप के अंदर बड़े ही आसानी के साथ उसे कार्टून की आवाज़ में बदल सकते है। इसमें आपको प्रोफेशनल कार्टून वीडियो बनाने के लिए कई सारी प्रोफेशनल टूल्स मिल जाते है। जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
Chroma Toons : ये कार्टून वीडियो बनाने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है। इसमें आप बहुत ही आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते है। इसमें भी आपको पहले से बने हुए टेंपलेट्स और कैरेक्टर्स मिल जाते है। इस ऐप की खास बात ये है की इसमें आप सिर्फ़ वॉइस ओवर करके वीडियो बना सकते हैं क्योंकि यहां आपको पहले से बने हुए कार्टून कैरेक्टर्स मिलते है। आपको बस उनको अपने हिसाब से एडजेस्ट करके रिकार्डिंग स्टार्ट कर देना है, उसके बाद उस क्लिप को किसी वीडियो एडिटिंग ऐप में एडिट कर सकते है।
Cartoon video kaise banaye pc/laptop se
यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप इससे भी कार्टून वीडियो बना सकते हैं। इसमें आपको कई सारे प्रोफेशनल टूल्स और सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं, जिससे आपको नेक्स्ट लेवल कार्टून वीडियो बनाने में मदद मिलती है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Cartoon video बनाने वाले टूल्स/वेबसाइट्स
Renderforest : यदि आपको कार्टून वीडियो बनाना है तो सबसे बढ़िया वेबसाईट रेंडरफारेस्ट है, इसमें आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर ही कार्टून वीडियो बना सकते हैं। रेंडरफारेस्ट में कार्टून वीडियो बनाने के अलावा आप प्रमोशनल वीडियो, वाइटबोर्ड एनीमेशन, Intro/Outro Video इत्यादि बना सकते हैं। इन सभी के अलावा आपको ढेर कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इस वेबसाईट पर आपको ढेर सारे अलग-अलग कैटेगरी के कार्टून वीडियो के टेम्पलेट देखने को मिलेंगे जिनको आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा रेंडरफारेस्ट का ऐप भी है, जहां से आप कार्टून वीडियो बना सकते हैं।
Powtoon : इस वेबसाइट की मदद से आप भी कार्टून वीडियो, एक्सप्लेनर वीडियो, प्रेजेंटेशन वीडियो, प्रमोशनल वीडियो बना सकते है। इस वेबसाइट पर भी आपको कई सारी अलग-अलग कैटेगरी के टेंपलेट देखने को मिलेंगे जिन्हें आप अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाईट का इंटरफेस बेहद ही आसान है जहां आप कुछ क्लिक में ही टेंपलेट को कस्टमाइज कर सकते हैं या अपने अनुसार कोई भी कार्टून वीडियो बना सकते हैं।
Animaker : इस वेबसाईट के अंदर आपको एनीमेशन वीडियो बनाने के लिए एक से बढ़कर एक प्रोफेशनल फिचर्स देखने को मिल जाते है, जिससे आप एक प्रोफेशनल कार्टून वीडियो बना सकते है। आपको इस वेबसाईट के अंदर 100 Million से भी ज्यादा कार्टून वीडियो और फ़ोटो देखने को मिल जाता है, जिसे आप अपनी कार्टून वीडियो में यूज कर सकते है।
अन्य पोस्ट पढ़े :
Youtube thumbnail kaise banaye 2023 : यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाएं?
GlowRoad app kya hai और इससे पैसे कैसे कमाएं 2023?
दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको cartoon video kaise banaye इसके बारे में बताया है उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी हो ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
FAQ
क्या मैं मोबाइल फोन में 3d एनिमेशन बना सकता हूं?
जी हां, आप अपने मोबाइल में 3D कार्टून वीडियो बना सकते हैं, ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद हैं जिससे आप कार्टून वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करें।
3D एनीमेशन के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
3D एनीमेशन वीडियो बनाने वाला सबसे बढ़िया ऐप Chroma Toons है। ये सबसे आसान ऐप है जहां से आप कार्टून वीडियो बना सकते हैं।