दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Key Chain Name Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
आपने तो सोशल मीडिया जैसे : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो में कई तरह के 3D एआई कार्टून इमेज तो देखा होगा और आपको भी ऐसा इमेज बनाने का मन होगा। ये सभी 3D इमेजेस बिंग एआई इमेज क्रिएटर के द्वारा बनाई गई है जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है।
अगर आप भी ऐसा इमेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मैं आपको 3D AI Key Chain Name Images कैसे बनाते हैं इसके बारे पूरे विस्तार से बताऊंगा।

3D AI Key Chain Name Images कैसे बनाएं?
दोस्तों, 3D AI Key Chain Name Images बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए हम Bing AI Image Creator tool का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसको इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं पहला इसका मोबाइल ऐप से और दूसरा Bing AI Image Creator के ऑफिशियल वेबसाइट से, तो चलिए हम आपको दोनों तरीकों से बताएंगे।
Bing AI Image Creator एक असली और प्राकृतिक 3D फोटो बनाने के लिए एक एडवांस एआई टूल है। इसमें आपको एक ऐसी सुविधा है जो Bing AI Image Creator को अन्य एआई प्लेटफार्मों से अलग करती है। इसको उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जिससे कम से कम तकनीकी ज्ञान वाले लोग भी बेहतरीन 3D फोटो बना सकते हैं।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Name Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]
मोबाइल ऐप से बनाएं 3D AI Key Chain Name Images
दोस्तों, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

- Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है और लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, वहीं होम पेज में सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।
- यदि आपको सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप होम पेज के नीचे दाएं तरफ Apps का ऑप्शन है, वहां आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Image Creator का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इस Prompt को “3D Caricature of a boy key chain in the palm of the hand. High quality realistic photo and there is name “Your Name” in 3D letter style embossed and realistic in black, yellow, purple and white below the number “Your Bike Plate Number”.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
वेबसाइट की मदद से बनाएं 3D AI Key Chain Name Images
दोस्तों, यदि आप ऐप से इमेज नहीं बनाना चाहते है तो आप इसके वेबसाइट से भी बना सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
- उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Bing AI Image Creator” सर्च कर लेना है।
- उसके बाद सर्च लिस्ट में सबसे उपर वाले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे, यदि आप यहां पहली बार आ रहे है तो आप सबसे पहले ईमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
- उसके बाद आप इस Prompt को “3D Caricature of a boy key chain in the palm of the hand. High quality realistic photo and there is name “Your Name” in 3D letter style embossed and realistic in black, yellow, purple and white below the number “Your Bike Plate Number”.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
- “Your Name” के जगह पर आपको अपना नाम या अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम देना है।
- उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
[ अन्य पोस्ट पढ़े : 3D AI Happy Holi Images कैसे बनाएं? | Bing AI Image Creator ]
3D AI Key Chain Name Images Prompts
दोस्तों, नीचे कुछ और भी 3D AI Key Chain Name Images Prompts दिए गए हैं, जिससे आप और भी कई तरह के इमेज बना सकते है।
- Create a vibrant 3D illustration of a keychain featuring a stylized boy named “Your Name” wearing modern, trendy clothes. The keychain should depict “Your Name” standing confidently atop a hand, with a sleek bike beside them. The bike’s plate should prominently display the number “Your Bike Plate Number” as requested by Bing AI. Incorporate dynamic lighting to enhance the scene and bring a sense of liveliness to the illustration. Aim for a blend of vivid colors and attention to detail to make.
- Create a vibrant 3D illustration of a keychain featuring a stylized boy named “Your Name” wearing modern, trendy clothes. The keychain should depict “Your Name” standing confidently atop a hand, with a sleek bike beside it, as requested by Bing AI. Incorporate dynamic lighting to enhance the scene and bring a sense of liveliness to the illustration. Aim for a blend of vivid colors and attention to detail to make.
- Create a vibrant 3D illustration of a keychain featuring a stylized boy named “Your Name” wearing modern, trendy clothes. The keychain should depict “Your Name” standing confidently atop a hand, with a sleek bike beside them. The bike’s plate should prominently display the number “Your Bike Plate Number” as requested by Bing AI. Incorporate dynamic lighting to enhance the scene and bring a sense of liveliness to the illustration. Aim for a blend of vivid colors and attention to detail to make.
- 3D Caricature of a boy key chain in the palm of the hand. High quality realistic photo and there is name “Your Name” in 3D letter style embossed and realistic in black, yellow, purple and white below the number “Your Bike Plate Number”.
- Create a vibrant 3D illustration of a keychain featuring a stylized boy named “Your Name” wearing modern, trendy clothes. The keychain should depict Jack standing confidently atop a hand, with a CAR beside them. The car’s plate should prominently display the number “Your Car Plate Number”. Incorporate dynamic lighting to enhance the scene and bring a sense of liveliness to the illustration. Aim for a blend of vivid colors and attention to details.
- Create a vibrant 3D illustration of a keychain featuring a stylized boy named “Your Name” wearing modern, trendy clothes. The keychain should depict “Your Name” standing confidently atop a hand, with a sleek bike beside them. Incorporate dynamic lighting to enhance the scene and bring a sense of liveliness to the illustration. Aim for a blend of vivid colors and attention to detail to make.
Conclusion
दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको 3D AI Key Chain Name Images कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया हैं। उम्मीद करता हूं कि आप भी 3D AI Key Chain Name Images बनाना सीख गए होंगे। यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।