Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free : जानिए इंस्टाग्राम के लिए 3D Images कैसे बनाएं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free में कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।

आपने तो सोशल मीडिया जैसे : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो में कई तरह के 3D कार्टून इमेज तो देखा होगा और आपको भी ऐसा इमेज बनाने का मन होगा। अगर आप भी ऐसा इमेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मैं आपको Instagram 3D Images Free में कैसे बनाते हैं इसके बारे पूरे विस्तार से बताऊंगा।

Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free
Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free

Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free

दोस्तों, वैसे तो आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के लिए इमेज बना सकते है, पर यहां आपको में इंस्टाग्राम के लिए बता रहा हूं। इसके लिए दो तरीके हैं पहला मोबाइल ऐप से और दूसरा Bing AI Image Creator के ऑफिशियल वेबसाइट से, तो चलिए हम आपको दोनों तरीकों से बताएंगे।

मोबाइल ऐप से बनाएं Instagram 3D Images

दोस्तों, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free
Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free
  • Bing AI Image Creator ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है और लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, वहीं होम पेज में सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन मिलेगा, वहां आपको क्लिक करना है।
  • यदि आपको सर्च बॉक्स के नीचे Image Creator का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप होम पेज के नीचे दाएं तरफ Apps का ऑप्शन है, वहां आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Image Creator का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप इस Prompt को “Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear causal modern clothing such as Jeans jacket sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with username “your_name_123” and a profile picture that matches animated character.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

वेबसाइट की मदद से बनाएं Instagram 3D Images

दोस्तों, यदि आप ऐप से इमेज नहीं बनाना चाहते है तो आप इसके वेबसाइट से भी बना सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free
Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
  • उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Bing AI Image Creator” सर्च कर लेना है।
  • उसके बाद सर्च लिस्ट में सबसे उपर वाले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे, यदि आप यहां पहली बार आ रहे है तो आप सबसे पहले ईमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
  • उसके बाद आप इस Prompt को “Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear causal modern clothing such as Jeans jacket sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with username “your_name_123” and a profile picture that matches animated character.” कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके “Create” पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपका इमेज खुद ही तैयार हो जाएगा, आपको बस उस इमेज क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

Bing AI Image Creator Instagram Prompts

दोस्तों, नीचे कुछ और भी Instagram 3D Images Prompts दिए गए हैं, जिससे आप और भी कई तरह के इमेज बना सकते है।

1.Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “Instagram”. The Character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Name” And a profile picture that match.

2. Creat a 3D dillusion for a Instagram profile picture where a boy is black shirt site casually on a black Cricket cap sunglass he looks ahead the background features is being handicapital white font on the the black wall the should not be shadow and there are wings to make it appear he created a 3D illusion.

3. Create a 3D illustration featuring a realistic 18 year-old boy busy to writing a coding on a chair in front of 3D logo of Instagram. The character should have green and white pant coat tie, With sneakers shoes, with glasses, The background of the image should showcase a social media profile page and the username “Your Profile Page Name” and a matching profile and modify it.

4. Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “Instagram”. The character must wear casual modern clothing such as jeans, jackets and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Profile Page Name” and a profile picture that matches.

5. Create a 3D illustration featuring a realistic 30-year-old bearded boy busy developing software in front of a 3D logo of “Instagram”. The boy wearing a red & white casual shirt, with glasses, with headphones, The background of the image should showcase a social media profile page and the username “Your Profile Page Name” and a matching profile picture and modify it according to your perspective.

6. Create a 3D illustration of an animated “male” character casually sitting on top of a “Instagram” social media icon. The character must have a beard and must be wearing glasses, a jacket, jeans pants and shoes. The background should be a social media profile page with the username “Your Profile Page Name”. Also, the profile picture should match with the animated character and make sure the text is not misspelt.

Conclusion 

दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको Bing AI Image Creator Instagram 3D Images Free में कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया हैं। उम्मीद करता हूं कि आप भी Instagram 3D Images बनाना सीख गए होंगे। ऐसे ही आप अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक, ट्वीटर, लिंकडिन और स्नैपचैट आदि के लिए भी बना सकते हैं। यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

अन्य पोस्ट पढ़े :

3D Cartoon video kaise banaye मोबाइल से

कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FAQ)

क्या Bing AI Image Creator फ्री है?

हां, ये बिलकुल फ्री है। इसमें आप Text Prompt की मदद से यूनिक और कस्टमाइजेबल इमेज बना सकते हैं।

Bing AI Image Creator को कैसे यूज करें?

इसको यूज करना बहुत ही आसान है, इसमें बस आपको अकाउंट बना लेना है और कोई अच्छा सा Prompt देकर इमेज बना सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई सारे Prompt मिल जायेंगे, जिसको आप यूज कर सकते हैं।

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment