दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम google pay account kaise banaye इसके बारे में जानने वाले हैं। दोस्तों, Google Pay एक विश्वसनीय ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसको Google ने साल 2017 में Google Tez के नाम से लॉन्च किया था, फिर बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया।
आप Google Pay की मदद से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, कोई भी बिल जमा करवा सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। जब आप इसमें अपना अकाउंट बनाते है तो इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स देना पड़ता है और जब भी आप कोई पैसे का लेनदेन करते है तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से सीधा आपके बैंक अकाउंट से ही होता है। ये एप्लीकेशन बहुत काम की है, जिससे लोगों की पैसों की लेनदेन से संबंधित समस्याएं आसान हुईं है।
ये पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो Google Pay में अकाउंट बनाना नहीं जानते है और पहली बार मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके लिए google pay kaise banaye ये जानना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए इस पोस्ट में विस्तार से जानते हैं कि Google Pay में अकाउंट कैसे बनाएं।

Google Pay Account Kaise Banaye
दोस्तों, Google Pay पर अकाउंट बनाने से पहले मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि आप जिस भी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसमें रिचार्ज हुआ होना चाहिए, तभी आप sms भेज पाएंगे और ओटीपी भी आयेगा, यदि आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नही है तो आपके मोबाइल नंबर पर कोई भी ओटीपी नही आयेगा।
- दोस्तों, Google Pay अकाउंट बनाने से पहले आपको प्ले स्टोर से Google Pay एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आपको एप्लीकेशन खोलना होगा।
- Google Pay एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Continue” बटन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको अपना इमेल आईडी सेलेक्ट करने को कहा जायेगा आप अपने हिसाब से अपना इमेल आईडी सेलेक्ट करके “Accept and continue” पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आयेगा उसको आपको सबमिट करके “✓” वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका Google Pay अकाउंट बन जायेगा, उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करना है, जो मैं आगे बताने वाला हूं।

Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
बैंक अकाउंट add करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि जिस भी बैंक अकाउंट को add करना चाहते हैं उसमें वह फ़ोन नंबर लिंक होना चाहिए जो आपने Google Pay अकाउंट बनाते समय दिया था।
- सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन खोल लेना है और सबसे ऊपर में आपको “Add bank account” बटन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको बहुत सारे बैंको की लिस्ट सामने आएगी, उसमें से आप अपना बैंक सर्च करके क्लिक कर लेना है।

- उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट add करने के लिए एसएमएस चार्ज के बारे में बताया जाएगा कि आपको एसएमएस भेजने के लिए चार्ज लगेगा, उसके बाद आपको “Continue” बटन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको अपना सिम सेलेक्ट करना है, जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है और “Continue” पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट वेरिफाई करना है और “Start” पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट का डेबिट/एटीएम कार्ड का डिटेल्स देना है, उसमें आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड का लास्ट 6 अंक और एक्सपायरी डेट(Expiry Date) डालकर Next के icon बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपना UPI Pin बनाना है, उसके लिए आपको “Create UPI Pin” बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, इसे भरें और उसके बाद नया UPI Pin बनाएं, उसके बाद कंफर्म करने के लिए फिर से वही UPI Pin पुनः डालें और सबमिट करें।
- उसके बाद आपका बैंक अकाउंट add हो जायेगा और अब आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
दोस्तों, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो आपने UPI Pin बनाया है, उसे आपको याद रखना है या फिर आप उसे कही लिख कर रख लें, क्योंकि जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करेंगे तो आपको वही UPI Pin मांगा जाएगा।
Google Pay को कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों, Google Pay में आप ऑनलाइन पेमेंट करने के अलावा और भी कई सारी चीज़े कर सकते है जैसे : मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि कई अन्य चीज़े भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Google Pay को यूज करने के लिए कौन कौन से ऑप्शन मिलते हैं।

- Scan any QR Code : दोस्तों, इस ऑप्शन में आप किसी भी दूकान से कोई भी सामान खरीदने के बाद उस दूकान में लगा हुआ QR Code को स्कैन करके अपना पेमेंट कर सकते हैं। इससे आप कोई भी मर्चेंट जैसे : PhonePe और Paytm के QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
- Pay Contacts : इसमें आप अपने मोबाइल के कोई भी कॉन्टेक्ट नंबर को, जो Google Pay का इस्तेमाल करता है, उसे आप पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको Pay Contacts पर क्लिक करके कोई भी कांटेक्ट सेलेक्ट करें और जितना पैसा भेजना है उतना लिखे और पैसे भेज दें।
- Pay Phone Number : इसमें आप फ़ोन नंबर से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं, जो हमारे कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है।
- Bank Transfer : इसमें आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। इसमें पैसे भेजने के लिए Google Pay अकाउंट होना जरूरी नहीं है।
- Pay UPI ID or Number : इसमें आप कोई भी UPI ID जैसे : (9760800000@okaxis या abcdefg@ybl) में पेमेंट भेज सकते हैं।
- Self Transfer : इसमें आप अपना किसी दूसरा बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
- Pay Bills : इसमें आप सभी तरह के बिल जैसे : बिजली बिल, एलपीजी गैस बिल, पानी का बिल, DTH Recharge और अन्य तरह के बिल पेमेंट कर सकते है।
- Mobile Recharge : इससे आप किसी भी मोबाइल नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें बस आपको नंबर डालकर अपना ऑपरेटर सेलेक्ट करना है और कोई भी रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करके पेमेंट करना है।

- Offers and rewards : इस ऑप्शन में आपको मोबाइल रीचार्ज ऑफर्स, बिल पेमेंट ऑफर्स जैसे ऑफर्स मिलते हैं। जब भी आप Google Pay से कोई भी पेमेंट करते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफर्स चैक कर लेना चाहिए ताकि आप जब भी कोई पेमेंट करेंगे तो आपको कुछ न कुछ रिवॉर्ड मिलेगा।
- Check your CIBIL score for free : इसमें आप अपना CIBIL score फ्री में चैक कर सकते हैं, ताकि आपको जब भी कोई लोन की जरूरत हो तो आप अच्छा अमाउंट वाला लोन ले सकते हैं।
- See transaction history : इसमें आप Google Pay में किए गए कोई भी पेमेंट या ट्रांजेशन की हिस्ट्री को चैक कर सकते हैं।
- Check bank balance : इसमें आप Google Pay में add किए गए बैंक अकाउंट के बैलेंस को चैक कर सकते हैं। आपको बस “Check bank balance” पर क्लिक करना है और अपना UPI Pin डालना हैं, उसके बाद आपको बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जायेगा।
- Invite friends : इसमें आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके पैसे कमा सकते हैं। आपको बस “invite” बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, फिर जब आपका दोस्त आपके लिंक से Google Pay अकाउंट बनाएगा और फर्स्ट पेमेंट करते समय आपका इनवाइट कोड को डालेगा तो आपके दोस्त को पैसे मिलेंगे और आपको भी पैसे मिले
दोस्तों, Google Pay अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आजकल के जमाने में आपके पास ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म होना जरूरी है। आज आपने इस पोस्ट में google pay account kaise banaye इसके बारे में जाना है और उम्मीद करता हूं कि आपने भी अपना Google Pay अकाउंट बना लिया होगा।
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने पूरी कोशिश की है आपको सही जानकारी देने की, यदि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या हो तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यवाद।
अन्य पोस्ट पढ़े :
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं : WhatsApp Channel Kaise Banaye
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें : Instagram ka password kaise pata kare
FAQ
मैं गूगल पे में बैंक अकाउंट क्यों नहीं जोड़ सकता?
दोस्तों, आपने जिस फ़ोन नंबर से Google Pay अकाउंट बनाया है, वो फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप Google Pay में बैंक अकाउंट add नहीं कर सकते हैं और यदि आपके पास उस बैंक का डेबिट/एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आप Google Pay में बैंक अकाउंट add नहीं कर सकते हैं। तो आप सबसे पहले फ़ोन नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करें और डेबिट/एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें।
क्या गूगल पे में हमारे दो बैंक अकाउंट हो सकते हैं?
जब आपका दोनो बैंक अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप Google Pay में दो या अधिक बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। अगर दोनों बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अलग-अलग लिंक है तो आप दोनों में से किसी एक बैंक अकाउंट को Google Pay में जोड़ सकते है।
क्या गूगल पे के लिए एटीएम कार्ड जरूरी है?
जी हां, यदि आप Google Pay में बैंक अकाउंट add करना चाहते हैं तो आपके पास उस बैंक अकाउंट का डेबिट/एटीएम कार्ड होना चाहिए।
गूगल पे कितने ट्रांजेक्शन चार्ज करता है?
Google Pay से रोजाना ऑनलाइन लेन – देन करने वाले सभी यूजर्स को बता दे कि, नये नियम तहत 1 अप्रैल, 2023 के बाद आपको हर ₹ 2,000 से अधिक लेन – देन पर 1.1% चार्ज देना होगा।
गूगल पे से एक बार में कितना पैसा भेज सकते हैं?
Google Pay से आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ट्रांजेशन कर सकते हैं और एक दिन में 10 बार ही ट्रांजेक्शन करने की अनुमति दी गई है। यह नियम सभी यूपीआई यूजर्स पर लागू है।