दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको यह बताने वाला हूं कि आपका कहीं Personal Data Leaked हुआ है कि नहीं, कैसे पता करें ? तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
दोस्तों, आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर तो होगा ही और उसमें आपका Personal Data और कई इनफॉर्मेशन होगा जैसे कि फ़ोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल अकाउंट, एड्रेस इत्यादि। यदि कोई भी हमारा Personal Data को पता कर लेता है या जान जाता है, तो वो हमारे साथ फ्रॉड(धोखाधड़ी) भी कर सकता है।
आजकल हम जिस भी सोशल मीडिया एप्लिकेशन या वेबसाईट में जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स को शेयर करके अकाउंट बनाते है या कोई फॉर्म भरते हैं, तो ये जानकरियां इन्हीं वेबसाइटों से लीक्स होते है और डार्क वेब पर हमारी डिटेल्स को बेचा जाता हैं, ताकि वो अपना प्रोडक्ट बेच सके या हमारे साथ धोखाधड़ी का सके।
दोस्तों, गूगल का एक बहुत ही अच्छा फीचर है, जिससे हम ये जान सकते है कि हमारा Personal Data कहां लीक हुआ कि नहीं, तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।

आपका Personal Data Leaked हुआ है कि नहीं, कैसे पता करें ?
• दोस्तों, आपको सबसे पहले https://one.google.com/ इस लिंक पर क्लिक करके Google One के ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है। इसके अलावा आप Google One के एप्लिकेशन के होम पेज पर भी जा सकते है।

• उसके बाद आपको वहां “Dark web report” का विकल्प दिखाई देगा, उसके नीचे आपको “Try now” का विकल्प मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
• उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर “Run Scan” का विकल्प दिखेगा, उसपर आपको क्लिक करना है। लेकिन उसके पहले आपको जीमेल अकाउंट से लॉगिन होना जरूरी है।

• जैसे ही आप “Run Scan” पर क्लिक करेंगे, उसके बाद इनफॉर्मेशन सर्च होना शुरू हो जाएगा, उसके बाद आपको पता लगेगा कि आपका Personal Data Leaked हुआ है कि नहीं। यदि आपका Personal Data Leaked हुआ है तो एक लिस्ट आ जायेगी और नहीं हुआ है तो वहां “No Result Found” बताएगा।

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया कि आप कैसे पता करें कि आपका Personal Data Leaked हुआ है कि नहीं, उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
धन्यवाद।
अन्य पोस्ट पढ़े :