आज कल के दौर में मोबाइल वरदान है या अभिशाप : Smartphone a boon or a curse

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम Smartphone a boon or a curse के बारे में जानने वाले हैं। दोस्तों, आप स्मार्टफोन तो यूज करते ही होगें, बेशक हम सभी लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के जीवन में स्मार्टफोन का क्या वरदान हैं? आखिर इसके कितने फायदे हैं और कितने नुकसान हैं?

आज के इस क्रांतिकारी दौर में हम स्मार्टफोन का कैसे उपयोग कर रहे हैं? तो चलिए आज की इस पोस्ट में इसके बारे में चर्चा करते हुए विस्तार से जानते हैं।

Smartphone : a boon or a curse

स्मार्टफोन: एक वरदान या अभिशाप : Smartphone a boon or a curse

जब से मोबाइल फोन आया है, तब से लोगों को एक दूसरे से संपर्क करने या संपर्क में रहने में काफी सुविधा हुई है। पहले की बात करें, तो मोबाइल से केवल एक दूसरे से बातें हो सकती थी, पर जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ और इंटरनेट का जमाना आया, तो हमारी दैनिक जीवन आसान हो गया और अब स्मार्टफोन्स का दौर है।

इस दौर में हम लोगों का जीवन बिल्कुल बदल गया है। हम अपनी जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन की मदद से लगभग सब कुछ कर सकते हैं। आज इंटरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि आज के जीवन में स्मार्टफोन एक वरदान हैं। लेकिन यह एक अभिशाप भी हो सकता है यदि हम इसका गलत उपयोग करें। तो चलिए जानते हैं कि आज के जीवन में स्मार्टफोन क्यों वरदान बना हैं?

Communication : संचार

दोस्तों, स्मार्टफोन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में किसी से संपर्क करने या बात करने का ख्याल आता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोबाइल फोन का आविष्कार बात करने या संपर्क करने के लिए किया गया था, लेकिन ये आज भी उतना ही मायने रखता है जितना कि पहले।

यदि स्मार्टफोन से संपर्क करने का फीचर्स हटा दिया जाए तो फिर इसका कोई काम नहीं। इसलिए किसी स्मार्टफोन में सबसे जरूरी फीचर किसी से संपर्क करना या बात करना है। आजकल के दैनिक जीवन में ये सब आम बात है।

Multimedia : मल्टीमीडिया

किसी भी स्मार्टफोन में दूसरा सबसे जरूरी फीचर है मल्टीमीडिया। यदि ये फीचर न हो तो स्मार्टफोन बनाने का क्या फायदा? इसमें हम गाने सुनते हैं, वीडियो देखते हैं, कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, हम किसी भी प्रश्न का उत्तर, जो इंटरनेट पर उपलब्ध हो, वो पा सकते हैं। हम गेम खेल सकते हैं, स्मार्टफोन के कैमरे से फोटो खींच सकते हैं। मतलब जितने भी फीचर्स एक स्मार्टफोन में होता है, उसको हम यूज कर सकते हैं।

Social Media : सामाजिक मीडिया

आज के दौर में हम सबसे ज्यादा हमलोग Social Media का इस्तेमाल करते हैं। Social Media एप्प जैसे- यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन पर हमलोग चैटिंग करते हैं, वीडियो देखते हैं और एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। कोई भी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सुप्रभात, शुभ दोपहर, अच्छी, शाम, या शुभ रात्रि, चित्र संदेश या वीडियो भेजते हैं, और सूचना का आदान प्रदान करते हैं। यही नहीं, हम लेख संदेश और वीडियो के माध्यम से जरूरी जानकारी दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। कई सारे लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं।

Education : शिक्षा

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हम इंटरनेट की मदद से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और आजकल ऐसा हो रहा है। इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे किसी भी प्रकार की शिक्षा लें सकते हैं। आजकल ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें, वीडियो और एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिनसे हम शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्टफोन और इंटरनेट ने शिक्षा को काफी आसान बना दिया है।

Internet Banking : अंतराजाल लेन देन

ये बताने की जरूरत नहीं है कि जिस दौर में हम जी रहे हैं उस दौर में Internet Banking या Digital Banking आम बात है। आज हर कोई के स्मार्टफोन में यह सुविधा है, जिससे वह पैसे का लेन देन कर सकें। हमारे स्मार्टफोन में हमारे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आनलाईन भुगतान(ई-पेमेंट) वेबसाइटें या एप्प से जुड़े हुए हैं। हम जब चाहे इससे भुगतान कर सकते हैं।

Online Shopping or Business : ऑनलाइन खरीदारी और व्यापार

Internet Banking के तरह ही हम Online Shopping ई-कामर्स वेबसाइटें जैसे- अमेजन, फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। हमें बस अपनी जरूरत की चीजों को आर्डर करना और भुगतान करना होता है और सामान हमारे पास पहुंचा दिया जाता हैं। उसी तरह हम Online Business भी कर सकते हैं। बस हमें अपनी खुद की Business website बननी होगी और उस पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा। हम Online सामान बेचेंगे तभी तो लोग सामान खरीदेंगे। लेकिन यहां सामान बेचने और खरीदने तक सीमित नहीं है। यहां आप कोई भी Business शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों, इससे निष्कर्ष यह निकलता है कि आज के दौर में हम स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते हैं। ये हमारे दैनिक जीवन में इस तरह शामिल हैं और हमें लगता है कि हम इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

लेकिन इसके फायदे के साथ नुकसान भी हैं, जिनसे हम मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। हम स्मार्टफोन के वरदान के बारे में जान गये लेकिन अब स्मार्टफोन के अभिशाप के बारे में जानते हैं।

Cyber Crime : साइबर क्राइम

आजकल जो हम Social Media, Online Shopping और Internet Banking वेबसाइटों पर अपनी डेटा शेयर कर रहे हैं, वो डेटा किसी फ्राड के हाथ में जा सकता है और साइबर क्राइम हो सकता है। आजकल ऐसा हो भी रहा है। फ्राड आपकी डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : Online fraud se kaise bache : ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? ]

Health Issues : स्वास्थ्य के मुद्दे

स्मार्टफोन के उपयोग हमारे स्वास्थ्य ‌पर असर डालती है। नेटवर्क टावरों के साथ-साथ मोबाइल फोन से निकलने वाले माइक्रोवेव विकिरण, कई घंटों तक मोबाइल स्क्रीन में देखते रहने से आंखों की रोशनी प्रभावित होना आदि कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन एकाग्रता, थकान, सिरदर्द और खराब नींद के लिए जिम्मेदार हैं जो आगे चलकर स्वास्थ्य संबंधी समस्या बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल फोन के देर रात तक इस्तेमाल करने के कारण लोग नींद में कंजूसी करते हैं, जो आगे चलकर उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। इससे उनका स्वभाव आक्रामक और चिड़चिड़ा हो जाता हैं।

Polution : प्रदूषण

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल फोन प्रदूषण फैला रहे हैं। चूंकि मोबाइल फोन को बनाने के लिए ज्यादातर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है और सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे ई-वेस्ट कहते हैं, इससे हमारे पर्यावरण को नुक़सान पहुंचता है।

Obscenity Spread : अश्लीलता फैलाना

आप सब को ये बताने की जरूरत नहीं है कि इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने वाले कांटेंट उपलब्ध है, जो हमारे युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं। यह हमारे युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों के धारणात्मक दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और उन्हें भटका रहा है। हमें ऐसी वेबसाइटों पर न जाकर ऐसा कांटेंट देखना चाहिए, जो हमारा नाॅलेज बढ़ सके और हम कुछ सीख सकें।

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से मैं ये बताना चाहता हूं कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल सही है या गलत। यदि स्मार्टफोन को आप सही कामों के लिए उपयोग करेंगे तो सही है लेकिन गलत कामों के लिए करेंगे तो गलत है।

दोस्तों, ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट से संबंधित अपनी राय दें।

धन्यवाद।

[ अन्य पोस्ट पढ़े : कैरियर एग्रीगेशन क्या है : Carrier Aggregation Meaning in Hindi ]

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment