Camera2API क्या है? | What is Camera2API | Camera2API से क्या फायदा है और इसको इनेबल कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो दोस्तों, आप सभी का techarenahindi में स्वागत है। दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम What is Camera2API के बारे जानेंगे और इसके क्या फायदे हैं, कैसे चेक करे की हमारे स्मार्टफोन में Camera2API का सपोर्ट है की नहीं।

दोस्तों, आप जितने भी लोग मोबाइल इस्तेमाल करते है उसमे कैमरा तो होगा, लेकिन कई लोगों के मोबाइल के कैमरा ऐप में ज्यादा फीचर्स नहीं होते है, जिनकी वजह से वो अच्छी फोटो या विडियो नहीं लें पाते है और यदि ज्यादा फीचर्स हैं भी, लेकिन फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं रहती है, फोटो में नेचुरल कलर नहीं आता है या कई लोगों को मोबाइल का कैमरा ऐप पसंद नहीं आता है या वो और कैमरा फीचर्स चाहते है, तो वे लोग किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते हैं ताकि वो और अच्छी फोटो और वीडियो ले सके।

एक स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के अनुमति(allow) से जितने भी फीचर्स होते है, उससे कहीं अधिक उस स्मार्टफोन का हार्डवेयर फीचर्स को सपोर्ट करता है। कई कंपनियां स्मार्टफोन की कीमत कम करने के लिए महत्वपूर्ण फीचर्स को अपने सॉफ्टवेयर लेवल पर नहीं देती है, जबकि उस स्मार्टफोन का हार्डवेयर वह फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ज्यादातर स्मार्टफोन में एक अच्छा कैमरा होते हुए भी फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है, क्योंकि उस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर कैमरा के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज नहीं है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग Google Camera Mod APK (Gcam Port) को यूज करते हैं, क्योंकि उसमें उन्हें फोटो या विडियो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी देखने को मिलती है। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में Camera2API का सपोर्ट होना चाहिए। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। दोस्तों, Camera2API के बारे में जानने से पहले हमें API और Camera API के बारे में जानना होगा।

What is Camera2API
Camera2API

API क्या है | What is API

API का फुल फॉर्म Application Programing Interface है। यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (कोडिंग) पर आधारित होता है जो निर्धारित करता है कि कोई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर किसी डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम या कोई अन्य भाग से कैसे संचार करेगा और यह भी निर्धारित करता है कि विभिन्न सॉफ्टवेयर द्वारा क्या क्या कार्य किए जा सकते हैं।

Camera API क्या है | What is Camera API

गूगल ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ API मॉड्यूल सेट बनाये है, जो निर्धारित करता है कि एंड्रॉयड सिस्टम और कैमरा ऍप्लिक्शन आपस में कितना और कैसे कार्य करेंगे।

कैमरा API ऐसा एंड्रॉयड प्रोग्रामिंग हैं, जिससे कैमरा एप्लीकेशन को नियंत्रित किए जा सकते है। कैमरा API कैमरा एप्लीकेशन को मदद करती है कि कैमरे के कौनसे फीचर को कैसे और कब इस्तेमाल करना है। जैसे कि : फोटो खींचना, विडियो शूट करना, कैमरा सेंसर का उपयोग करना, कैमरे की शटर स्पीड तय करना, मैनुअल कंट्रोल एवं ‌फोकस, HDR, RAW शूट तथा अन्य कैमरे से जुड़े कार्य।

कैमरा API ऐप्स को कैमरा सेंसर की फीचर्स के बारे में बिना कोई नुकसान किए, एक व्यवस्थित तरीके से मोबाइल पर कैमरा फीचर्स की जांच करने की अनुमति देता है।

Camera2API क्या है? | What is Camera2API

एंड्रॉयड 5.0 (लॉलीपॉप) से पहले यानी एंड्रॉयड 4.0 (किटकैट) में मोबाइल कैमरे साधारण फीचर्स के साथ आते थे और साधारण ऑटोफोकस सिस्टम था। आजकल की तुलना में पहले बहुत ही कम फीचर्स हुआ करते थे।

एंड्राइड 4.0 (किटकैट) में जो API (camera1.0API) होता था, वो सीमित संसाधनों के साथ आता था और वो थर्ड पार्टी कैमरा सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को कैमरे के एडवांस फीचर्स को इस्तेमाल करने से रोकता था।

यानि कोई कैमरा सॉफ्टवेयर डेवलपर कोई ऐसा कैमरा एप्लिकेशन बनाना चाहता हो जिससे कैमरे की एडवांस कण्ट्रोल सिस्टम (जैसे : HDR, RAW शूट, पैनोरमा, मैनुअल फोकस एवं कंट्रोल) का फायदा उठाया जा सके, तो नहीं बना पाता था।

एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) आने के साथ ही गूगल ने अपने API (camera1.0 API) में बदलाव किया और नया API सिस्टम को बनाया और इसे Camera2API नाम दिया। यह API ओपन सोर्स है और यह थर्ड पार्टी कैमरा सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को कैमेरे के एडवांस कण्ट्रोल सिस्टम को उपयोग करने देती है, जिससे वे इस API का इस्तेमाल करके बेहतर कैमरा ऐप बना पा रहे है ।

Camera2API के फायदे

पूरे दुनिया में एक से बढ़कर सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स है, जो हमेशा कुछ न कुछ नया फ्री या पैड सॉफ्टवेयर बनाते रहते है, जो सबके लिए बहुत उपयोगी होता है Camera2API के कारण ही स्मार्टफोन के कैमरे इतने एडवांस हो गए है कि हम बेहतरीन फोटो और वीडियो बना पाते है। Camera2API की मदद से डेवेलपर्स ऐसा कैमरा एप्लिकेशन बना पा रहे है, जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में कई एडवांस फीचर पा रहे हैं, जैसे :

• OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन)

• EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन)

• फुल मैनुअल फोकस और कंट्रोल (ISO, शटर, अर्पचर)

• पोट्रेट मोड, HDR, फेस डिटेक्शन

• पैनोरमा

• टाइम लाइप्स

• बर्स्ट मोड

• स्लो मोशन

ऐसे और भी कई फीचर्स है, जो Camera2API के कारण हुए हैं। लेकिन सभी फीचर्स हर एक डिवाइसेज के लिए नहीं है, क्योंकि उसके लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का सपोर्ट होना आवश्यक है।

आपके स्मार्टफोन में Camera2API सपोर्ट करता है या नहीं की जांच कैसे करें? | How to Check Camera2API Enabled or Not

दोस्तों, सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में Camera2API के फीचर्स जानने से पहले यह जांच करना होगा कि आपका स्मार्टफोन Camera2API सपोर्ट करता है की नहीं।

इसके लिए आपको एक ऐप “Camera2API Probe” को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।

उसके बाद ऐप ओपन करने पर आपको अपने कैमरे से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा देगा।

यहां पर आपको दो कैमरा ID कोड “ID 0” और “ID 1” देखने को मिलेगा। “ID 0” का मतलब पीछे वाला कैमरा और “ID 1” का मतलब आगे वाला कैमरा से है।

यहां जब मैंने इसे ओपन किया तो मेरे मोबाइल (POCO M4 Pro) में ये जानकरियां मिली।

Back Camera

Camera2API 2

Front Camera

Camera2API 1

इससे हम खुद ही पता लगा सकते है कि हमारे मोबाइल में कौन कौन से फीचर्स सपोर्ट करते हैं। ऐसा आप भी अपने स्मार्टफ़ोन में चेक कर सकते है, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि जो मेरे मोबाइल में फीचर्स दिखाया गया है वो आपके मोबाइल में भी हो, इससे कम या ज्यादा फीचर्स भी हो सकते हैं।

दोस्तो, अब हमने देख लिया कि कौन से फीचर्स हमारे मोबाइल में सपोर्ट करते हैं, अब इनके हार्डवेयर लेवल को भी जान लेते हैं।

Level_3 : इसका यह मतलब है कि आपका कैमरा कुछ अतिरिक्त (यानी कि आपका स्मार्टफोन थर्ड पार्टी कैमरा ऐप में कुछ ज्यादा फीचर्स का उपयोग कर पाएगा।) फीचर्स को ही सपोर्ट करेगा, जैसे – रॉ इमेज कैप्चर (RAW Image Capture)

Full : इसका मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन Camera2API के सभी जरूरी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Limited : इसका मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन कुछ फीचर्स कर ही उपयोग कर पाएगा।

Legacy : इसका मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन Camera2API में दिए गए फीचर्स को बिलकुल सपोर्ट नहीं करता है।

दोस्तों , इसके अलावा आप “Manual Camera Compatibility” ऐप को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन की मैनुअल कैमरा फीचर्स को जान सकते हैं।

Camera2API
Camera2API

दोस्तों, अब आपको तो पता चल ही गया कि कैमरा हार्डवेयर लेवल क्या है और आपका स्मार्टफोन कौन कौन से फीचर्स को सपोर्ट करता है। यदि आपका स्मार्टफोन Camera2API को सपोर्ट करता है तो आप गूगल कैमरा पोर्ट (Google Camera Port) को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो, दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि Camera2API क्या है, इसके क्या फायदे है। Camera2API एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी है, इससे उन लोगो को फायदा हुआ जो फोटो और विडियो शूट करना पसंद करते हैं और वो महंगे कैमरे और मोबाइल नही खरीद सकते है। वे Camera2API की मदद से अपने सस्ते मोबाइल से ही थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करके काफी अच्छे फोटो और विडियो शूट कर सकते हैं।

दोस्तो, आप हमें कमेंट के माध्यम से बताए कि Camera2API आपके मोबाइल में सपोर्ट करता है कि नहीं, और यदि हां तो आप इस फीचर्स का फायदा कैसे उठा रहे है।

धन्यवाद।

   

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विशाल कुमार है। मैं techarenahindi.in का लेखक और संस्थापक हूं। बचपन से ही मुझे Technology के क्षेत्र काफी में रूचि रही है। Tech Arena Hindi एक Technology से संबंधित ब्लॉग है, जिस पर आप सभी को Internet & Techology, AI, Tips & Tricks, Social Media ऐप्स और अन्य टेक गैजेट्स से संबंधित विषयों पर जानकारियां प्राप्त होगीं।

Leave a Comment