दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको whatsapp chat lock kaise kare, इसके बारे में बताने वाला हूं। आप व्हाट्सएप तो यूज करते ही होंगे, उसमें आप किसी व्यक्ति या कोई ग्रुप में चैट(बातचीत) भी करते होंगे, लेकिन ये चैट आपके मोबाइल पे कोई भी देख सकता है। ऐसे में अपनी निजी चैट(बातचीत) को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। लेकिन अब आप उस चैट में लॉक लगाकर उसे सुरक्षित रख सकते है।
WhatsApp लोगों की सुविधा के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है और इनमें से एक “What’sApp Chat Lock” फीचर भी है, जो कि बहुत ही अच्छा फीचर है। इसमें आप WhatsApp में अलग अलग जिस व्यक्ति या ग्रुप्स के चैटों पर लॉक लगाना चाहते हैं, उसमें लगा सकते हैं। ऐसे में ये फ़ीचर बहुत काम आता है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ मोबाइल पर ही काम करता है और डेस्कटॉप पर अभी उपलब्ध नहीं है।
इस फीचर की मदद से कोई भी यूज़र अपनी किसी भी निजी चैट(बातचीत) को लॉक कर सकता हैं और लॉक की गयी चैट एक अलग फोल्डर में सेव रहती है, जिससे आपकी फिंगरप्रिंट या लॉक के बिना कोई नहीं देख सकता है। तो चलिए जानते है कि आप अपने WhatsApp पर चैट लॉक कैसे कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे करें : Whatsapp chat lock kaise kare
दोस्तों, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Android स्मार्टफोन या iPhone में WhatsApp खोल लें। लेकिन इसके पहले WhatsApp अपडेट रहना चाहिए, यदि नहीं है तो सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट जरूर करें।
- दोस्तों, WhatsApp अपडेट करने के बाद उसे खोलें और व्हाट्सएप के होम पेज पर उस व्यक्ति या ग्रुप्स चैट पर क्लिक करें, जिसमें आप चैट लॉक लगाना चाहते हैं।
- अब आपको उस व्यक्ति या ग्रुप्स के नाम पर क्लिक करना है, जो सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है।

- क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति या ग्रुप्स का प्रोफाइल खुल जायेगा, उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Chat Lock का विकल्प मिलेगा। आपको बस उसको क्लिक करके इनेबल करना है।

- उसके बाद आपको फिंगरप्रिंट के लिए पूछेगा, आपको अपना फिंगरप्रिंट दे देना है। इसके बाद “view” का विकल्प आएगा उसपर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप उस चैट को देख सकते है और आपका चैट लॉक इनेबल हो जाएगा।

व्हाट्सएप पर लॉक हुआ चैट को कैसे देखें?
- दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले बताया कि “view” का विकल्प को क्लिक करने के बाद आप उस चैट को देख सकते हैं। लेकिन आप व्हाट्सएप के होम पेज पर देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले होम पेज पर जाना होगा।
- वहां व्हाट्सएप के होम पेज पर आपको “Locked Chats” का विकल्प दिखेगा। यदि नहीं दिख रहा है तो स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ को स्वाइप करें इसके बाद व्हाट्सएप का होम पेज रिफ्रेश हो जायेगा और आपको लॉक चैट दिख जायेगा।

- उसके बाद आपको “Locked Chats” पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपसे फिंगरप्रिंट मांगेगा, आपको फिंगरप्रिंट देने के बाद जो चैट को लॉक किया था, वो आपको दिखाई देगा। उसपर आप क्लिक करके चैट देख सकते हैं और चैट कर भी सकते है।
Whatsapp Business me chat lock kaise kare
दोस्तों, यदि आप What’sApp Business यूज करते हैं और उसमें आप चैट लॉक लगाना चाहते है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अभी ये फीचर सिर्फ What’sApp एप्लिकेशन के लिए ही उपलब्ध है, क्योंकि मैंने खुद इसको चेक किया है। जब भी कोई नोटिफिकेशन इसके संबंधित आएगा तो मैं आपको जरूर अपडेट करूंगा।
व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे हटाएं : Whatsapp chat lock kaise hataye
दोस्तों, आपने चैट लॉक तो लगा लिया, अब किसी कारणवश आपको चैट लॉक हटाने की जरूरत पड़े तो क्या करेंगे। आपकी बस वैसा ही करना है जैसा आपने चैट लॉक लगाते समय किया था।
- दोस्तों, आपको सबसे पहले “Locked Chats” क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका फिंगरप्रिंट मांगेगा, वह आपको अपना फिंगरप्रिंट दे देना है।
- उसके बाद आप चैट लॉक वाले फोल्डर में आ जाएंगे , उसके बाद आप जिस व्यक्ति या ग्रुप्स के चैट लॉक को हटाना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको फिर से व्यक्ति या ग्रुप्स के नाम पर क्लिक करना है जो ऊपर दिखाई दे रहा है। वहां से नीचे स्क्रॉल करने पर चैट लॉक का विकल्प दिखेगा, उसमें आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपसे फिंगरप्रिंट मांगेगा, आपको दे देना है।उसके बाद आप चैट लॉक पर क्लिक करके उसको डिसेबल कर सकते है।
व्हाट्सएप पर चैट लॉक उपलब्ध नहीं है : Whatsapp chat lock not showing
दोस्तों, What’sApp Chat Lock Feature धीरे धीरे सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है। यदि आपके व्हाट्सएप अकाउंट में चैट लॉक फीचर नहीं दिख रहा है तो कुछ दिन इंतजार कीजिए, आपको जल्द ही ये फीचर मिल जाएगा। आपको बस whatsapp chat lock app download एप्लिकेशन को अपडेट करते रहना है। यह फीचर Android स्मार्टफोन या iPhone दोनों पर चलेगा।
व्हाट्सऐप चैट लॉक फीचर के फायदे : Whatsapp chat lock feature
- दोस्तों, यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड फीचर है जिसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है।
- इसमें आप एक साथ कई कॉन्टेक्ट्स की चैट को सुरक्षित लॉक कर सकते है।
- इसमें फीचर में चैट लॉक वाले सभी कॉन्टेक्ट एक ही फोल्डर में सुरक्षित सेव रहते हैं।
- यह आपके पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के बिना इसे कोई अन्य यूजर नहीं खोल सकता है।
- लॉक किए गए कॉन्टेक्ट्स की नोटिफिकेशन में मैसेज प्रीव्यू भी नहीं दिखता है।
- इस फीचर में अगर कोई लॉक्ड कॉन्टेक्ट आपको कॉल करता है तो उसकी नोटिफिकेशन्स अन्य कॉल की तरह ही आएगी।
व्हाट्सएप चैट लॉक से संबंधित सवाल (FAQ)
क्या व्हाट्सएप बिजनेस में चैट को लॉक किया जा सकता है?
दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले बताया कि व्हाट्सएप बिजनेस में चैट लॉक फीचर नहीं आया है, ये सिर्फ़ अभी व्हाट्सएप एप्लिकेशन के लिए है। हो सकता है कि बाद में धीरे धीरे व्हाट्सएप बिजनेस में ये फीचर रोलआउट हो।
बिना Archive के व्हाट्सएप चैट कैसे छिपाएं?
आप बिना Archive के व्हाट्सएप के चैट लॉक फीचर की मदद से चैट को छिपा सकते है। इसके लिए आपको ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
क्या मैं व्हाट्सएप में एक चैट लॉक कर सकता हूं?
हां, आप कर सकते हैं। बस आपको बताए गए निर्देशों का पालन करना है।
व्हाट्सएप का चैट लॉक क्या है?
दोस्तों, जब भी आप व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति या कोई ग्रुप में चैट(बातचीत) भी करते हैं, तो ये चैट आपके मोबाइल पे कोई भी देख सकता है। लेकिन व्हाट्सएप के इस चैट लॉक फीचर की मदद से आप कोई भी चैट को छिपाकर लॉक कर सकते है।
मैं व्हाट्सएप पर चैट लॉक क्यों नहीं कर सकता?
देखिए, आप सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से अपडेट कीजिए, उसके बाद ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन कीजिए। यदि आपके व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद भी चैट लॉक फीचर नहीं आया है तो कुछ दिन इंतजार कीजिए, धीरे धीरे सभी यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा।
Archive और चैट लॉक समान हैं?
नहीं, ये दोनों एक समान नहीं है, क्योंकि Archive में आप चैट को छिपा सकते हैं, लेकिन चैट लॉक में आप चैट को छिपाकर अपने फिंगरप्रिंट से लॉक भी कर सकते है।
अन्य पोस्ट पढ़े :